बुलंदशहरः जिले में बेखौफ अपराधियों ने गुरुवार शाम घर लौट रहे टाइनी शाखा संचालक को लूट लिया. घटना की सूचना पर एसएसपी भी मौके पर पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बताया जा रहा है कि टाइनी शाखा संचालक से 1.30 लाख की नकदी समेत लैपटॉप लूटकर बदमाश फरार हो गए.
बताया जा रहा है कि ककोड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राहक सेवा केन्द्र चलाने वाला दस्तूरा गांव निवासी सुलेख चंद राजौरा हर दिन की तरह शाम को साइकिल से गांव लौट रहे था. जब वह अपने घर जा रहा था, तभी दस्तूरा मार्ग पर पैदल जा रहे एक युवक ने धक्का देकर उसे गिरा दिया.
मौके पर पहुंचे SSP
पीड़ित ने बताया कि इसी दौरान एक दूसरा युवक उनके पास मौजूद बैग लूटकर फरार हो गया. पीड़ित का कहना है कि बैग में करीब 1 लाख 30 हजार रुपये की नकदी और लैपटॉप समेत अन्य जरूरी कागजात भी लुटेरे लेकर फरार हो गए. सूचना के बाद मौके पर एसएससी संतोष कुमार सिंह सीओ सिकंद्राबाद के साथ पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने पूरे घटनास्थल का मुआयना करते हुए पीड़ित से उसकी आपबीती सुनी. पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है.