बुलंदशहर: जनपद में शनिवार को किसान बचाओ महापंचायत में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष अजीत सिंह ने प्रदेश और केंद्र की सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार को हर मोर्चे पर असफल करार दिया. रालोद सुप्रीमो ने कहा कि इस सरकार किसानों की हितैषी नहीं है. उन्होंने पीएम मोदी पर जहां जुबानी हमला बोला वहीं हाथरस में जयंत चौधरी पर हुए लाठीचार्ज को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा.
![किसान बचाओ महापंचायत में पहुंचे रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bul-05-rld-president-reaction-pkg-7202281_17102020191250_1710f_03114_807.jpg)
कार्यकर्ताओं में दिखा उत्साह
इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जहां राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष जयंत चौधरी को आना था. वहीं जयंत चौधरी किन्हीं कारणों से नहीं पहुंचे तो स्वयं पार्टी के सुप्रीमो अजीत सिंह ने महापंचायत में पहुंचकर कार्यकर्ताओं को चौंका दिया. इस मौके पर रालोद और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला.
किसानों की आए दोगुना करने का सपना हुआ शिगूफा
इस दौरान केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए अजीत सिंह ने कहा कि खुद को किसानों की हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसानों के हित में कुछ नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि किसान को अब आय दोगनी करने का जो सपना दिखाया गया था, वह पूरी तरह से शिगूफा ही रह गया है.
![रालोद अध्यक्ष अजीत सिंह का भाजपा पर हमला.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-bul-05-rld-president-reaction-pkg-7202281_17102020191244_1710f_03114_828.jpg)
निर्दोषों पर लाठीचार्ज कर रही यूपी पुलिस
अजीत सिंह ने हाथरस में जयंत चौधरी पर हुए हमले की निंदा की. उन्होंने कहा कि सरकार ने जयंत चौधरी पर इसलिए हमला करवाया ताकि किसान अपनी बात शुरू न कर दें. योगी सरकार पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का काम होता है कानून व्यवस्था को बनाए रखना, अपराधियों पर नकेल कसना. वहीं यूपी की पुलिस तो निर्दोषों और सरकार की नीतियों के खिलाफ आवाज उठाने वालों पर लाठीचार्ज करती है.
किसानों की बात करते हुए अजीत सिंह ने कहा कि गन्ना बकाया से लेकर ब्याज दरों के तमाम आंदोलनों में रालोद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. खुद को किसानों का हितैषी बताने वाली भाजपा सरकार को किसानों की कतई परवाह नहीं है. आज मैं ये कह दे रहा हूं कि रालोद और सपा का गठबंधन 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रदेश की सरकार को उखाड़ फेंकने का भी काम करेगा. राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजीत सिंह के साथ-साथ बुलंदशहर में समाजवादी पार्टी की तरफ से पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव भी मौजूद थे.
उपचुनाव में सपा और रालोद का गठबंधन
बता दें कि राष्ट्रीय लोकदल और समाजवादी पार्टी ने उपचुनाव में गठबंधन किया है. बुलंदशहर सदर सीट पर होने वाले उपचुनाव में दोनों दलों ने साझा प्रत्याशी उतारा है. रालोद की तरफ से यहां प्रत्याशी उतारा गया है, जिसका समर्थन समाजवादी पार्टी कर रही है. बुलंदशहर से राष्ट्रीय लोकदल ने केंद्र सरकार में भूतपूर्व मंत्री रहे जगवीर सिंह के पुत्र प्रवीण कुमार सिंह को प्रत्याशी बनाया है.