बुलंदशहर: प्रदेश में आएदिन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसें किसी न किसी दुर्घटना या हादसे की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं. इन दुर्घटनाओं के कारण बसयात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. कई बार तो यात्रियों की जान तक चली जाती है. ईटीवी भारत ने जिले में रोडवेज बसों का रियलिटी चेक किया. इस दौरान बसों में फर्स्ट एड किट से लेकर अग्निशमन यंत्र तक कोई भी व्यवस्था दुरुस्त नहीं मिली.
पड़ताल के दौरान मिली अव्यवस्था
- स्थानीय मार्गों पर चलने वाली परिवहन निगम की बसों से लेकर लंबी दूरी तक चलने वाली तमाम रोडवेज बसों में पड़ताल की गई.
- पड़ताल के दौरान बसों में यात्रियों को दी जाने वाली पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध नहीं थीं.
- पड़ताल में पूरी तरह से बसों में कोई भी मानक पूरा होता नजर नहीं आया.
- अग्निशमन यंत्र तक भी बसों में नहीं मिले, मिले भी तो खराब हो चुके थे.
- बस चालकों का कहना है कि अग्निशमन यंत्र के सिलेंडर में गैस भरने के लिए भेजा गया है.
- चालकों का कहना है कि यदि कोई हादसा हो जाय तो प्राथमिक उपचार के लिए एंबुलेंस को बुलाना पड़ता है.
- हालांकि अधिकारियों का कहना है कि समय-समय पर बसों की चेकिंग होती है और सभी बसों में पर्याप्त व्यवस्थाएं हैं.