बुलंदशहर: जनपद में 2017 में हुए नाबालिग का अपहरण कर सामूहिक दुष्कर्म मामले में आरोपियों ने हापुड़ की अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया है. बताया जा रहा है कि जिले की ककोड़ नगर पंचायत के चेयरमैन रिजवान ने अपने भाई हिफजुर्रहमान के साथ सोमवार को हापुड़ की एक अदालत में आत्मसमर्पण कर दिया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया. पीड़िता के पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने को 2017 से प्रयासरत हैं. आरोपी पुलिस की गिरफ्त से वांछित चल रहे थे.
क्या है पूरा मामला
- 2017 में कुछ लोगों ने एक किशोरी का अपहरण कर उसे बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म किया था.
- पीड़ित पक्ष ने दुष्कर्म मामले में FIR दर्ज कराया था.
- आरोप है कि पीड़िता को नशीली इंजेक्शन और दवाइयां भी खिलाई गई थीं.
- पीड़ित के पिता की तहरीर पर पुलिस ने ककोड़ नगर पंचायत अध्यक्ष और कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की थी.
- 2019 में आरोपित पक्ष ने केस की सुनवाई हापुड़ न्यायालय के लिए स्थानांतरित करा ली थी.
- आरोपी पुलिस की गिरफ्त से वांछित चल रहे थे.
- सोमवार को नामजद आरोपी ने कोर्ट में अपने भाई के साथ हापुड़ न्यायालय में सरेंडर कर दिया.
- पीड़िता के पिता ने सुरक्षा की मांग की है.
- पुलिस ने भी ऐसे सभी परिवारों को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने की बात कही है.