बुलंदशहर: कोरोना संक्रमण को लेकर जगह-जगह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. इससे बचाव के लिए जिले के स्याना तहसील क्षेत्र निवासी आर्टिस्ट रामबाबू इन दिनों सड़कों पर कोरोनावायरस की आकृति बना रहे हैं. पेंटिंग के साथ उससे बचाव के लिए भी स्लोगन लिखकर लोगों को जागरूक करते देखे जा रहे हैं.
रामबाबू ने स्याना में अपने साथियों के साथ कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी अपनी पेंटिंग्स के जरिए जमीन पर उकेरी है. हैं रामबाबू ने स्याना के प्रमुख चौराहा समेत गढ़ बस स्टैंड व अन्य स्थानों पर कोरोना वायरस की आकृति के साथ साथ बचाव के जरूरी उपाय भी अपनी आकृतियों में सुझाए हैं.
पेंटिंग के साथ साथ वह स्लोगन भी लिख रहे हैं पेंटिंग के माध्यम से कोरोना के संक्रमण के खतरे को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. रामबाबू ने बताया कि जहां एक और कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को टालने के लिए जागरूक लोग व प्रशासन कमर कसे हुए हैं. वहीं अभी भी कुछ लोग अपनी लापरवाही के चलते कोरोनावायरस के संक्रमण से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन को न अपनाकर अपने व समाज के लिए खतरा बन रहे हैं.रामबाबू ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी व प्रशासन लोगों से बार बार जागरूक करते हुए अपील कर रहे हैं कि लॉकडाउन के नियमों का पूर्णतया पालन करें तथा संक्रमण से बचाव के लिए गाइडलाइन अपनाएं. यही कारण है कि मुझे भी लगा कि मैं भी अपने हुनर के जरिए लोगों को जागरूक करूं. रामबाबू के इस काम में उनका साथ रवि कुमार, अनुज कुमार, अनमोल त्यागी और अंकुश दे रहे हैं.