बुलंदशहर: चुनाव प्रचार के लिए बुलंदशहर पहुंची कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रचार के उपरांत कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद मार दी गई 16 वर्षीय किशोरी के घर पहुंचकर उसके परिजनों से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आश्वासन भी दिया. वहीं, उन्होंने इस घटना को उन्नाव-हाथरस की तरह बताते हुए प्रशासन पर जबरन शव को जलवाने का आरोप लगाया. प्रियंका ने कहा कि ये सरकार मौजूदा समस्याओं व मुद्दों पर खामोशी साधे केवल व केवल हिंदू-मुस्लिमों को बांटने की सियासत कर रही है.
उन्नाव, हाथरस की तरह बुलंदशहर की घटना: प्रियंका गांधी
बुलंदशहर पहुंची प्रियंका गांधी ने चुनाव प्रचार के बाद दुष्कर्म के बाद किशोरी की हत्या के मामले में गांव पहुंची. वहां उन्होंने परिजनों से मुलाकात की और कहा कि यह घटना भी उन्नाव और हाथरस की तरह ही है. यहां पुलिस-प्रशासन ने जबरदस्ती में रात में अंतिम संस्कार करा दिया था. उन्होंने कहा कि परिवार कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है. साथ ही आरोप लगाया कि परिवार पर भाजपा नेताओं ने दबाव बनाया था. उन्होंने कहा कि परिवार को न्याया दिलाने के लिए जरूरत पड़ी तो वो वकील भी मुहैया कराएंगी और निष्पक्ष कार्यवाही के साथ ही दोषियों को सजा दिलाने की कोशिश करेंगी.
वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी गुरुवार को नोएडा के दादरी पहुंचीं, जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए डोर-टू-डोर प्रचार किया. इसके बाद प्रियंका ने दुष्कर्म पीड़िता के परिजनों से मुलाकात की. प्रियंका ने कहा कि यहां पुलिस और प्रशासन ने मामले को पूरी तरह से दबाने की कोशिश की है. जिस तरह से हाथरस में पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया, उसी तरह से यहां भी किया गया. परिवार पर दबाव डालकर रात में अंतिम संस्कार किया गया. यही नहीं पुलिस ने नाबालिग को बालिग बता दिया. प्रियंका ने कहा कि उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है कि मामले को दबने नहीं देंगी, जो लड़ाई लड़नी है, हम उनके साथ खड़े हैं. हम लड़ेंगे और न्याय उनको मिलेगा. प्रियंका ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किए.
इसे भी पढ़ें - जानें सत्ता पाने और गंवाने में यूपी की आरक्षित सीटों की भूमिका...
पुलिस और प्रशासन अत्याचारियों के साथ
उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन सिर्फ और सिर्फ जो अत्याचार कर रहे हैं, जो अपराधी हैं उनकी तरफ खड़े रहते हैं. उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार की हर स्तर से मदद करेंगे. उन्होंने कहा कि एफआईआर में जो धाराएं लगानी चाहिए थी, वो धाराएं भी नहीं लगाई गई हैं. एफआईआर की कॉपी अभी परिवार को नहीं मिली है. लोग डरे हुए हैं, कह रहे हैं कि पुलिस, प्रशासन मिले हुए हैं.
'चुनाव को विकास के आधार पर लड़ना चाहिए'
यहां रोड शो के दौरान प्रियंका गांधी ने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि हिन्दू-मुसलमान करके सरकार आपको बांट रही है. जबकि असल मुद्दों पर वो चुप है. चुनाव को विकास के आधार पर लड़ना चाहिए. जो जनता के मुद्दे हैं, वही उठने चाहिए और उसी पर चर्चा होनी चाहिए. मैं कहना चाहती हूं कि जाति और सांप्रदायिकता पर आधारित चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. जनता भी यही कह रही है. मैं जहां भी जा रही हूं, लोग कह रहे हैं, जिन्होंने काम नहीं किया, हम उन्हें वोट क्यों दें. मैं भी इस बात का समर्थन करती हूं.
भाजपा सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा कि महंगाई रिकॉर्ड तोड़ रही है. बेरोजगारी पिछले 50 वर्ष के सबसे उच्च स्तर पर है. लेकिन सरकार सो रही है. प्रियंका ने कहा कि प्रदेश में महिलाओं का शोषण हो रहा है. किसानों को कुचला जा रहा है. उनकी फसल का उचित दाम नहीं दिया जा रहा है. छात्रों पर लाठीचार्ज किया जा रहा है.
देश के गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा खुलेआम किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल देता है. किसानों को कुचलने के बाद खुलेआम घूमता है. पुलिस उसे जेल भेजने की जगह संरक्षण देती है, लेकिन अभी तक आरोपी का पिता अपने पद पर बना हुआ है. सरकार का कोई भी नुमाइंदा मृतक किसानों के परिजनों को सांत्वना तक नहीं देता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप