बुलंदशहर: आगामी फरवरी माह में गन्ना समिति के चुनावों की शुरुआत होने जा रही है. पहले डेलीगेट्स चुने जाएंगे, उसके बाद डायरेक्टर और फिर चेयरमैन का चुनाव होना है, जिसके लिए तमाम तैयारियां जोरों पर हैं. नए मतदाताओं को जांच के बाद मतदाता सूची में जोड़ा जा रहा है तो वहीं वोटर्स लिस्ट को अपडेट भी किया जा रहा है.
गौरतलब है कि बुलंदशहर, स्याना और अनूपशहर गन्ना समितियों पर चुनाव संपन्न होना है. राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 3 अप्रैल को डायरेक्टर का चुनाव संपन्न होना है. जबकि उससे पहले डेलीगेट्स का चुनाव किया जाएगा तो वहीं डायरेक्टर के चुनाव के बाद चेयरमैन का चयन होगा. हालांकि अनूपशहर गन्ना समिति पर वाइस चेयरमैन के लिए चुनाव होगा, क्योंकि यहां के पदेन चेयरमैन डीएम होते हैं.
ये भी पढ़ें: बुलंदशहर बीएसए दफ्तर का हाल, छुट्टी पर गए बाबू की रजिस्टर में लग रही हाजिरी
इस बारे में गन्नाधिकारी डीके सैनी का कहना है कि समितियों के चुनाव को लेकर तमाम तैयारियां इन दिनों चल रही हैं. 20 फरवरी से कार्यक्रम शुरू हो रहा है. यह तीन अप्रैल तक चलेगा. पहले मतदाता सूची का प्रदर्शन किया जाएगा.