बुलंदशहर : जनपद में गुरुवार को लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया. यहां 60.9 प्रतिशत मतदान हुआ है. कुल नौ उम्मीदवार यहां से चुनाव मैदान में हैं. फिलहाल उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 23 मई को होगा. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि यह मतदान प्रतिशत 2014 लोकसभा चुनाव से अधिक है.
पिछले साल की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा
- दूसरे चरण में हुए लोकसभा चुनाव में कुल 60.9 प्रतिशत मतदान हुआ है.
- बुलंदशहर सदर में 62.60 प्रतिशत, स्याना विधानसभा में 62.50 प्रतिशत, शिकारपुर में 62.50 प्रतिशत, डिबाई में 60.30 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि अनूपशहर में कुल 56.50 प्रतिशत मतदान हुआ है. यानी कुल मतदान प्रतिशत 60.9 प्रतिशत रहा है.
- जिले भर में कुल पांच विधानसभाओं पर 2092 पोलिंग बूथ बनाए गए थे.
- जिला प्रशासन शांतिपूर्ण ढंग से मतदान को संपन्न कराने में कामयाब रहा. हालांकि कई जगह से मशीनों के खराब होने की शिकायत मिली, जिस पर जिला प्रशासन ने गंभीरता दिखाते हुए आनन-फानन में मशीनों को बदल दिया.
- बता दें कि 10 प्रतिशत एक्स्ट्रा पोलिंग पार्टियां पहले से ही रिजर्व में रखी गईं थीं, जिसकी वजह से जिला प्रशासन को कहीं भी कोई दिक्कत नहीं आई.
- बीजेपी से जहां भोला सिंह चुनाव मैदान में हैं. वहीं गठबन्धन ने बसपा के योगेश वर्मा जबकि कांग्रेस से बंशी सिंह पहाड़िया को यहां से चुनाव मैदान में उतारा है.
- सभी ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शहर की नवीन मंडी में बनाए गए स्ट्रांग रूम में पहुंचाया जा रहा है.
- साल 2014 में बुलन्दशहर में करीब 58 फीसदी जनता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था.
लोकसभा चुनाव का सामान्य निर्वाचन बहुत ही शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हुआ. मुझे उम्मीद है कि यह जो फिगर है, अभी बढ़ भी सकती है. अगर बात की जाए 2014 की तो इस बार मतदान प्रतिशत बढ़ा है.
-रविन्द्र कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बुलंदशहर