बुलंदशहर: जनपद में शुक्रवार देर रात काला आम चौराहा पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. तभी अचानक एक मोटरसाइकिल सवार युवक वहां से बिना हेलमेट के गुजर रहा था, जिस पर चेकिंग कर रहे पुलिसकर्मियों ने उसे मास्क न लगाने पर टोका, जिसके बाद युवक की उन पुलिसकर्मियों से नोकझोंक हो गई. काफी देर कहासुनी के बाद युवक चेकिंग अभियान में मौके पर मौजूद इंस्पेक्टर कोतवाली प्रभारी के पास पहुंच गया. इस दौरान कोतवाली प्रभारी ने उसकी स्थिति को देखकर हवालात भिजवा दिया. पुलिस की जानकारी के मुताबिक युवक नशे में था.
बाइक रोकने के बाद जब पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह बीएसएफ में है और वर्तमान में बतौर एनएसजी कमांडो तैनात है. हालांकि युवक चेकिंग के दौरान जब चौराहे पर रोका गया तो वहां भी अपना परिचय एनएसजी कमांडो के तौर पर बता रहा था.
इस बारे में ईटीवी भारत ने युवक से बात की तो उसने बताया कि वह कुछ समय पूर्व तक बतौर कमांडो सीएम योगी के अंगरक्षक के तौर पर तैनात था. लॉकडाउन में वह छुट्टी पर आया हुआ है. उसने बताया कि अब उसकी छुट्टियां समाप्त हो रही हैं और वह दिल्ली एनएसजी मुख्यालय जाएगा, जहां से फिर आगे ड्यूटी ज्वॉइन करेगा.
इस बारे में ईटीवी भारत ने इंस्पेक्टर कोतवाली बुलंदशहर अरुणा राय से बात की तो उन्होंने बताया कि युवक पुलिसकर्मियों संग हेलमेट न होने और मास्क न लगाने के बावजूद बहस कर रहा था. इसके साथ ही युवक नशे में भी बताया जा रहा था. उन्होंने बताया कि युवक का रात में ही मेडिकल परीक्षण कराया गया था. बाद में धारा 34 के तहत कार्रवाई के बाद थाने से ही छोड़ दिया गया.
कोरोना संक्रमित मरीजों को अस्पताल में नहीं मिल रही थीं सुविधाएं, वीडियो बनाकर किया वायरल
सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात रह चुके एनएसजी कमांडो रोहित तेवतिया ने बताया कि वह अपने किसी परिचित को कहीं छोड़कर घर जा रहे थे. उसने कोई बदतमीजी नहीं की है. साथ ही उसने यह भी स्वीकार किया कि वह कुछ ही दूरी पर एक दूसरी कॉलोनी तक गया था, जिस वजह से उस वक्त हेलमेट नहीं पहना हुआ था. उसका पक्ष है कि अपनी बात इंस्पेक्टर के समक्ष रखने की कोशिश की थी, लेकिन बात सुने बिना ही उसे थाने भेज दिया गया.