बुलन्दशहर: कानपुर की घटना के बाद से प्रदेश भर में क्रिमिनल का ब्यौरा इकट्ठा किया जा रहा है. वहीं अब बुलंदशहर जिले में भी अपराधियों, हिस्ट्रीशीटरों की कुंडली खंगालने के साथ साथ चुन चुन कर अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है. बुलन्दशहर पुलिस ने बुधवार को 27 अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली है. ये सभी जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों से हैं.
हिस्ट्रीशीटरों की खोली गई लिस्ट
कानपुर पुलिस हत्याकांड के बाद से खाकी लगातार अपराध नियंत्रण के तमाम कवायदें कर रही है. बुलन्दशहर में भी अपराधियों की कुंडली खंगाली गयी हैं. पुलिस लगातार अलग-अलग थाना क्षेत्रों और चौकी क्षेत्रों में सक्रिय होकर पेशेवर अपराधियों और जिले के हार्डकोर क्रिमिनल्स का ब्यौरा जुटाने में लगी है. यही वजह है कि जिले में अपराधों में संलिप्त रहने वाले 27 अपराधियों की सतत निगरानी हेतु हिस्ट्रीशीट बुधवार को खोली गई है. गौरतलब है कि जिले में इससे पहले करीब 1996 हिस्ट्रीशीटर अपराधी जिले भर में चिन्हित हैं, वहीं अब 27 और अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोले जाने के बाद जिले में हिस्ट्रीशीटरों की संख्या 2023 पहुंच गई है. अफसरों की मानें तो पिछले दिनों पूरे प्रदेश में जघन्य अपराधों में संलिप्त रहने वाले अपराधियों की थाना स्तर पर हिस्ट्रीशीट खोलने के लिए शासन स्तर से उच्चाधिकारियों के द्वारा आवश्यक निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जनपद के सभी थानेदारों के पेंच कसे और थानेवार तमाम अपराधियों को चिन्हित करने के बारे में कहा गया था. जिसमें अपराधियों को चिन्हित किया गया जो पिछले कुछ समय से संगीन अपराधों में संलिप्त रहे हैं अथवा अपने संरक्षण में सक्रिय अपराधियों से अपराध कराया है. जनपद बुलंदशहर के थानों द्वारा ऐसे 27 अपराधियों की नई हिस्ट्रीशीट खोली जा चुकी है और कई अन्य अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलने की प्रक्रिया अभी चल रही है.
एसएसपी के आदेश के बाद चयनित सभी नए हिस्ट्रीशीटर की शीटों पर निरंतर सतत निगरानी रखने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक क्राइम शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अतुल श्रीवास्तव एवं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हरेंद्र कुमार समेत जिले के सभी पुलिस क्षेत्राधिकारी थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
जिले के 27 नए हिस्ट्रीशीटर की ये है लिस्ट
बुधवार को जिन लोगों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है, उनमें फरमूद पुत्र अल्लमहर निवासी आसिफाबाद चंद्पुरा थाना गुलावठी, नवाब पुत्र अब्दुल सलाम बुलंदशहर अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला पीरखा थाना गुलावठी, अबरार पुत्र यूनुस निवासी अकबरपुर थाना कोतवाली देहात, गौतम पुत्र प्रेमचंद निवासी मोहल्ला ज्ञान लोक कॉलोनी आवास विकास प्रथम थाना कोतवाली नगर, दीपक उर्फ दीपू लोधी पुत्र वीरेंद्र पाल निवासी चांदपुर थाना कोतवाली नगर, प्रदीप उर्फ हरिया जाटव पुत्र राजेंद्र उर्फ राजू निवासी देवीपुरा बिजली पहलवान वाली गली थाना कोतवाली नगर, संजीव उर्फ काला पुत्र राजेंद्र निवासी रामगढ़ थाना औरंगाबाद, रहीस पुत्र आस मोहम्मद निवासी आजमतारा थाना बीबीनगर, अंकित पुत्र मुकेश निवासी ग्राम भैंसाखुर थाना बीबीनगर, अर्पित उर्फ गोलू पुत्र मुकेश कुमार निवासी भैसासुर थाना बीबीनगर, राहुल पुत्र विक्रम निवासी मानकपुर थाना कोतवाली देहात, टिंकू पुत्र बलराम निवासी बरमदपुर थाना ग़ुलावठी, प्रेमपाल पुत्र मुंशी निवासी ग्राम कुमरोआ थाना डिबाई, राजू पुत्र राम मूल निवासी पसोली थाना औरंगाबाद, नरेश उर्फ नरसी पुत्र राजाराम निवासी माधोगढ़ थाना खानपुर, गुड्डू उर्फ गजेंद्र पुत्र गोविंद निवासी डकसोली थाना खानपुर, मोनू पुत्र सोनपाल निवासी देव करणपुर बजेड़ा थाना जहांगीराबाद, जयकुमार उर्फ जैका पुत्र इंद्रपाल सिंह निवासी जमालपुर थाना शिकारपुर, इरशाद उर्फ भोलू पुत्र शब्बीर निवासी गद्दीवाड़ा थाना सिकंदराबाद, सोनू उर्फ मोनू पुत्र विजेंदर निवासी सेमली मंडी थाना कोतवाली देहात, चीनू उर्फ सौरभ पुत्र सुभाष निवासी मडोना जाफराबाद थाना बीबीनगर, साबिर पुत्र हारून निवासी ग्यासपुर थाना कोतवाली देहात, शाहिद उर्फ घोड़ी बच्चा पुत्र रहीस गाजी निवासी मोहल्ला सराय काजी थाना कोतवाली नगर, चिंटू उर्फ जितेंद्र शर्मा पुत्र कन्हैया निवासी मुरैना थाना जहांगीराबाद, अमित उर्फ जीतू उर्फ फौजी पुत्र विजेंदर निवासी लचोई थाना जहांगीराबाद औऱ नरेश पुत्र प्रेम सिंह निवासी मडोना जाफराबाद थाना बीबीनगर.