ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पुलिस सड़कों पर अनाउंसमेंट कर लोगों को कर रही जागरूक

author img

By

Published : Apr 6, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर में लॉकडाउन के बारे में पुलिस-प्रशासन लोगों को जागरूक कर रहा है. वे लोगों को बता रहे हैं कि क्यों लॉकडाउन जरूरी है. साथ ही वे लोगों को ये भी बता रहे हैं कि कोरोना से बचाव के लिए घरों में रहना जरूरी है. बुलंदशहर पुलिस खुद भी बचाव के सारे उपाय अपना रही है.

bulandshahr
ड्यूटी पर पुलिस.

बुलंदशहर: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बुलंदशहर में अधिकारी लगातार सड़कों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जिले के एसएसपी संतोष कुमार सिंह खुद चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों को दस्ताने और मास्क वितरित कर सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाने की हिदायत देते देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन लाउडस्पीकर के माध्य से लोगों को संदेश दे रहा है.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

दिनभर तपती धूप में पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. साथ ही उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि इस वक्त पुलिस को अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उन्हें लगातार चौक-चौराहों पर निगरानी करनी है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को खतरा भी सर्वाधिक है.

bulandshahr
ड्यूटी पर पुलिस.

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को अच्छी गुणवत्ता के मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं ताकि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह पालन कर सकें. इस मौके पर उन्होंने बताया कि कई जमाती मिले थे, जिनकी निगरानी की जा रही है. उलेमाओं-धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग करके कहा गया है कि कहीं भी अगर जमाती रह रहे हों तो एक जागरूक नागरिक की तरह प्रशासन को सूचित करें ताकि समाज को सुरक्षित किया जा सके.

बुलंदशहर: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए बुलंदशहर में अधिकारी लगातार सड़कों पर लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जिले के एसएसपी संतोष कुमार सिंह खुद चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मियों को दस्ताने और मास्क वितरित कर सुरक्षा के तमाम उपाय अपनाने की हिदायत देते देखे जा रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन लाउडस्पीकर के माध्य से लोगों को संदेश दे रहा है.

जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह.

दिनभर तपती धूप में पुलिसकर्मी ड्यूटी कर रहे हैं. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि वह अपने सभी पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं. साथ ही उन्हें जागरूक किया जा रहा है कि इस वक्त पुलिस को अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है, क्योंकि उन्हें लगातार चौक-चौराहों पर निगरानी करनी है. ऐसे में पुलिसकर्मियों को खतरा भी सर्वाधिक है.

bulandshahr
ड्यूटी पर पुलिस.

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों को अच्छी गुणवत्ता के मास्क, दस्ताने और सैनिटाइजर उपलब्ध कराए गए हैं ताकि पुलिसकर्मी अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह पालन कर सकें. इस मौके पर उन्होंने बताया कि कई जमाती मिले थे, जिनकी निगरानी की जा रही है. उलेमाओं-धर्मगुरुओं के साथ मीटिंग करके कहा गया है कि कहीं भी अगर जमाती रह रहे हों तो एक जागरूक नागरिक की तरह प्रशासन को सूचित करें ताकि समाज को सुरक्षित किया जा सके.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.