बुलंदशहर: बीते 16 तारीख को जिले के थाना सलेमपुर क्षेत्र में पूर्व प्रधान संजय शर्मा की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश शर्मा समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पूर्व ब्लॉक प्रमुख पर हत्या का आरोप है. दरअसल, हत्या मामले में सात लोगों पर नामजद एफआईआर मृतक पूर्व प्रधान के परिजनों की तरफ से दर्ज कराई गई थी.
जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अलावा गांव के पूर्व प्रधान की हत्या में संलिप्त मुख्य अभियुक्त मुकेश शर्मा और राहुल नाम के युवक को आला कत्ल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. 16 फरवरी को थाना सलेमपुर क्षेत्र के कैलावन गांव के पूर्व प्रधान संजय शर्मा की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में गांव के ही पूर्व ब्लॉक प्रमुख रहे मुकेश शर्मा और उनके साथियों पर हत्या करने का आरोप है.
ये भी पढ़ें- फतेहपुर: कांवड़ियों से भरी वैन पलटी, 10 घायल
मृतक संजय शर्मा पूर्व में समाजवादी पार्टी का जिला सचिव भी रहा है. इस हत्या के पीछे चुनावी रंजिश भी मानी जा रही है. इस मामले में पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी मुकेश शर्मा का कहना है कि राजनीतिक तौर पर उन्हें फंसाया गया है.