बुलंदशहर: देर रात को बुलंदशहर की स्याना पुलिस ने फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश सोनू कुरैशी को चेकिंग के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. पुलिस के मुताबिक आधा दर्जन थानों में इस बदमाश के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं. साथ ही यह काफी समय से फरार था.
स्याना कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बुधवार की रात्रि स्याना बुगरासी मार्ग स्थित लोहे के पुल के निकट चेकिंग के दौरान थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के ग्राम नानपुर निवासी सोनू कुरैशी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सोनू कुरैशी पर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है. मुकदमे के बाद से ही सोनू वांछित चल रहा था. जिसको लेकर सोनू पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े गए सोनू से जब पूछताछ की तो ये भी खुलासा हुआ कि वो जिस बाइक पर सवार था, वो भी चोरी की थी.
ईटीवी भारत से स्याना कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि बदमाश सोनू पर स्याना कोतवाली के अलावा अन्य पांच थानों में भी आपराधिक मुकदमे पंजीकृत थे. काफी दिन से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी. इंस्पेक्टर नरेंद्र शर्मा ने कहा कि उस पर काफी समय से 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था.