बुलंदशहर: जिले में किसानों के लिए सिर दर्द बने एक ऐसे बिजली तार चोर गिरोह को औरंगाबाद पुलिस ने पकड़ा है, जो क्षेत्र में अलग-अलग जगह अचानक पहुंचकर एचटी लाइन और एलटी की लाइन को उतारकर रफू चक्कर हो जाते थे. पुलिस ने इस गिरोह के तीन शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. उनके कब्जे से करीब 16 खंभों के 2 हजार 300 सौ मीटर बिजली लाइन से उतारे गए तार भी बरामद किए गए हैं.
आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह रात के समय वारदात को अंजाम दिया करते थे. खासतौर से जंगलों में किसानों के ट्यूबेल पर जाने वाली विद्युत लाइनों की रेकी करने के बाद वह उतार लिया करते थे. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि औरंगाबाद थाना प्रभारी सुभाष सिंह को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध छोटा हाथी वाहन और एक बाइक जाते हुए रात को नजर आए. उन्होंने उन्हें रूकने का इशारा किया, लेकिन वो भागने लगे तभी पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ा लिया फिरभी 4 लोग भागने में सफल रहे. पकड़े गए चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में 9 बंडल एचटी लाइन जबकि तीन बंडल एलटी लाइन के तार बरामद हुए हैं,
पुलिस ने पूछताछ के बाद जो जानकारी जुटाई है, उसके मुताबिक ये लोग दिल्ली में इन विद्युत तारों को सप्लाई करते थे, जिसके एवज में उन्हें 70 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से भुगतान होता था. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपियों ने स्वीकार किया है कि औरंगाबाद थाना क्षेत्र में जो भी विद्युत लाइन चोरी की घटनाएं हुई हैं, उन सभी स्थानों के तार इन लोगों से बरामद किए गए हैं. पकड़े गए तीनों शातिर अलग-अलग थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं जो कि गैंग बनाकर इस काम को अंजाम देते थे.
पकड़े गए तार चोरों के कब्जे से एक छोटा हाथी लोडर गाड़ी, दो बाइक, लाइन काटने के लिए प्रयुक्त सामान के अलावा दो तमंचे 315 बोर व 4 कारतूस भी बरामद किए गए हैं. पुलिस ने जिन तीन शातिरों को गिरफ्तार किया है, उनमें कल्लू पुत्र देवीशरण निवासी ग्राम बालका थाना औरंगाबाद, धनेश पुत्र श्योराज निवासी ग्राम रवानी कटिरि थाना नरसेना, जबकि तीसरा शातिर रिंकू पुत्र अमरपाल निवासी ग्राम हाजीपुर थाना स्याना का रहने वाला है.