बुलन्दशहर: जिले की पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश इस्तकार उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया है. दरअसल पिछले कुछ दिन पहले इस्तकार ने साजिद नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी और घटना के बाद से ही फरार चल रहा था.
- स्वाट टीम और थाना पुलिस ने 20 हजार के इनामी बदमाश इस्तकार उर्फ भोलू को गिरफ्तार किया.
- इस्तकार ने कुछ दिन पहले ही साजिद नामक युवक की हत्या की थी.
- घटना के बाद से ही इस्तकार फरार चल रहा था.
- पुलिस ने इस्तकार उर्फ भोलू के पास से दो पिस्टल और 9 कारतूस भी बरामद किए हैं.
वहीं एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि भोलू शातिर किस्म का अपराधी है और इसकी मृतक साजिद के परिवार से पुरानी रंजिश चल रही है, जिसके चलते इस्तकार ने साजिद की गोली मारकर हत्या कर दी थी. शेष आरोपियों की तलाश जारी है. उन्हें भी जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
पढ़ें: तांत्रिक हत्याकांड का सनसनीखेज खुलासा, अवैध संबंध को लेकर पति ने की थी हत्या