बुलंदशहर : जिला प्रशासन ने टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान टोक्यो ओलंपिक 2020 में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ी मेराज अहमद खान (शूटिंग), अरविन्द सिंह (नोकायान) एवं सतीश कुमार यादव (बॉक्सिंग) को सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुआ. बता दें, कि बुलंदशहर जिले से टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo Olympic 2020) में तीन खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया था. इन्हीं खिलाड़ियों को सम्मान देने के लिए बुधवार को जिला प्रशासन ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. कार्यक्रम में जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने सभी खिलाड़ियों को सम्मानित करते हुए उन्हें अग्रिम भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
इस दौरान जिलाधिकारी ने देश का नाम रोशन करने वाले तीनों खिलाड़ियों मेराज अहमद खान, अरविन्द सिंह एवं सतीश कुमार यादव को पुरुष्कार स्वरूप 50-50 हजार रुपये का चेक दिया. संबोधिन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा, कि टोक्यो ओलंपिक में यूपी के 10 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया था. जिसमें से 3 खिलाड़ी बुलंदशहर से हैं, जनपद के लिए यह गौरव का विषय है. इन तीनों खिलाड़ियों अपनी प्रतिस्पधाओं में श्रेष्ठतम प्रदर्शन करते हुए जनपद का नाम रोशन किया गया है. जिलाधिकारी ने कहा, कि खेल में जब 2 खिलाड़ियों में टक्कर होती है तो कोई 1 ही विजय होता है.
आज आयोजित कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जनपद के युवाओं को प्रेरित करना है. ओलंपिक में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों से प्रेरणा लेकर युवा आगे बढ़ें. जनपद के युवा ऊर्जावान हैं, लेकिन उनकी ऊर्जा को सही दिशा में उपयोग करने के लिए सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी रविंन्द्र कुमार ने लोगों से खेल के प्रति जागरुकता फैलाने की अपील की. इसके अलावा जिलाधिकारी ने खेलों के प्रति लोगों में जागरुकता फैलान के लिए जिले में स्पोर्ट्स लाईब्रेरी(Sports Library) की स्थापना करने की घोषणा की. कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ी मेराज अहमद खान, अरविन्द सिंह एवं सतीश कुमार यादव ने खेलों से संबंधित अपने अनुभवों को साझा किया.
इसे पढ़ें- बाढ़ का कहर : पीड़ितों का आरोप, राहत केंन्द्र में नहीं मिलता है भरपेट खाना