बुलंदशहर: जिले के खुर्जा स्थित एक सरकारी अस्पताल में लापरवाही का मामला सामने आया है. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के चलते मरीज को स्ट्रेचर मुहैया नहीं कराया गया. जिससे मरीज के तीमारदार उसे गोद में लेकर अस्पताल परिसर में भटकते नजर आ रहे. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को हकीकत बयां कर रहा है.
- मामला बुलंदशहर के खुर्जा स्थित जटिया हॉस्पिटल का है.
- यहां एक मरीज को स्ट्रेचर न मिलने पर परिजन उसे गोद में लेकर अस्पताल में भटकते नजर आ रहे हैं.
- इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
- इससे पहले भी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से यहां ऐसे ही कई मामले सामने आ चुके हैं.
- बाबजूद इसके प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है.
खुर्जा के जटिया हॉस्पिटल प्रांगण में सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं. इसके बाबजूद प्रशासन की लापरवाही के मामले सामने आ रहे हैं. इसके लिए खुर्जा जटिया हॉस्पिटल के जिम्मेदार अधिकारियों को सख्त हिदायत भी दी गई हैं. इस तरह से जो नियम और कायदे कानूनों का पालन नहीं करेंगे ,उनके खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा.
-कैलाश नाथ तिवारी, सीएमओ