बुलंदशहर: कोरोना वायरस के चलते पूर्व में जिला कारागार में बंद कई कैदियों को पैरोल पर छोड़ा गया था. अब जेल प्रशासन ने आईजी के आदेश पर 49 बंदियों की पैरोल की अवधि को बढ़ा दिया है. आदेश के मुताबिक 49 बंदी अब 8 सप्ताह तक और खुली हवा में रह सकते हैं. कोरोना के चलते बंदियों की यह पैरोल तीसरी बार बढ़ाई गई है.
कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए आईजी जेल के आदेश पर 49 बंदियों के पैरोल की अवधि को बुलंदशहर में बढ़ा दिया गया है. जानकारी के मुताबिक पैरोल खत्म होने पर इन बंदियों को जेल में समर्पण करना था. उससे पूर्व ही जेल प्रशासन को मिले आदेश के बाद अब इन बंदियों की पैरोल बढ़ा दी गई है.
इस बारे में जेल अधीक्षक ओपी कटिहार ने बताया कि आईजी जेल द्वारा कुछ ही दिन पहले चार ऐसे बंदियों को जेल से पैरोल पर छोड़ा गया था, जो 7 साल से कम की सजा की धाराओं में बंद थे. ताजा आदेश के बाद इन्हें 8 सप्ताह की और पैरोल मिल गई है. बंदी अब 8 सप्ताह और जेल से बाहर रह सकते हैं.
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की वजह से बंदियों को ये छूट दी गई है. अब 8 सप्ताह के बाद इन बंदियों को कोर्ट में समर्पण करना होगा. बता दें कि कोरोना संकट में बुलंदशहर जेल प्रशासन द्वारा तीसरी बार इन बंदियों की पैरोल बढ़ाई गई है. इस बारे में लिखित आदेश पत्र भी जारी हुआ है.