बुलंदशहर: अन्नदाता की आय बढ़ाने के लिए शासन के निर्देश के बाद इन दिनों विशेष तौर पर किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है. इतना ही नहीं जो किसान पाठशाला लगाई जा रही हैं, उसमें इस बार कृषि विभाग के अलावा मत्स्य, उद्यान से लेकर बेसिक शिक्षा, पंचायती राज, ग्राम विकास और पशुधन विभाग के अधिकारी और विशेषज्ञ भी किसानों को उनकी आय बढ़ाने के लिए जरूरी टिप्स दे रहे हैं.
गांव-गांव पहुंच रहे अधिकारी
- किसानों की आय बढ़ाने के लिए खेती किसानी से लेकर कृषि उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए जरूरी टिप्स इन दिनों दिए जा रहे हैं.
- बुलंदशहर में राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत "द मिलियन फार्मर स्कूल" किसान पाठशाला का आयोजन किया जा रहा है.
- कृषि विभाग के साथ साथ मत्स्य विभाग, उद्यान विभाग, पंचायती राज विभाग समेत और भी कई विभाग के जिम्मेदार अफसरों को जोड़ा गया है.
- अधिकारी अन्नदाता के बीच पहुंचकर उन्हें उनकी आय बढ़ाने के लिए जरूरी जानकारी साझा कर रहे हैं.
- पाठशालाओं में किसान भी खास उत्साह दिखाया रहे हैं.
पूर्व में भी जिले में कृषि पाठशाला लगाई गई थीं और काफी अच्छा प्रतिफल मिला था. संबंधित विभागों के अधिकारी भी इस बार परंपरागत खेती के साथ-साथ नवीनतम तकनीकी का इस्तेमाल से जुड़े हैं. प्रत्येक पहलू के बारे में भी जानकारी दी जा रही है.
अश्वनी कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी, बुलंदशहर