ETV Bharat / state

बुलंदशहर: सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने से रोकने पर विवाद, हमले में एक की मौत

author img

By

Published : Jun 23, 2020, 2:46 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

यूपी के बुलंदशहर में बीबीनगर थाना क्षेत्र में आपसी कहासुनी में तीन युवकों पर कुछ युवकों ने धारदार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए. यह घटनाक्रम शराब पीने के दौरान मामूली कहासुनी के बाद हुआ.

बुलंदशहर में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ.
बुलंदशहर में शराब पीने को लेकर विवाद हुआ.

बुलंदशहर: जिले में बीबीनगर क्षेत्र के गांव नगला उग्रसेन में दो व्यक्तियों ने मिलकर बलकटी और चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी संतोष कुमार सिंह घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. मृतक के फूफा ने गांव के ही दो व्यक्तियों को नामजद करते हुए तहरीर दी है.

सोमवार की शाम 4:30 बजे गांव दयानतपुर थाना बाबूगढ़ निवासी अमरीश पुत्र उदयवीर, अंकुर पुत्र कुशल और कृष्ण पुत्र रामनाथ नगला उग्रसेन निवासी अपने फूफा अजय पाल के खेत पर शराब पी रहे थे. तभी उनका झगड़ा नहर में पशु चरा रहे नगला उग्रसेन निवासी जयहिंद के पुत्र से हो गया. उसके बाद आरोपी व्यक्ति गांव जाकर अपने भाई को बुला लाया और दोनों ने मिलकर तीनों व्यक्तियों पर हमला बोल दिया.

एक युवक की मौके पर हुई मौत
इसके बाद अमरीश उर्फ बादल (25 वर्ष) के सीने में चाकू और बलकटी लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल कृष्ण और अंकुर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी स्याना द्वारा थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

रिश्तेदार के पास रुके थे युवक
एसएसपी ने बताया कि 22 जून को जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ के ग्राम दयानकपुर निवासी तीन युवक थाना बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम कुचेसर किसी काम से जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ग्राम नगला उग्रसेन में एक युवक अमरीश की रिश्तेदारी होने के कारण तीनों युवक वहीं रुक गए. यहां पर तीनों युवक समाधि के पास बैठकर शराब का सेवन करने लगे.

आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी टीम
एसएसपी ने कहा कि ग्राम नगला उग्रसेन निवासी एक युवक योगेंद्र द्वारा इस बात का विरोध किया गया कि समाधि के पास बैठकर शराब का सेवन न करें. इस बात पर उनके बीच हाथापाई हो गई. उसके बाग योगेंद्र द्वारा अपने भाई और अन्य के साथ मिलकर तीनों युवकों के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक युवक अमरीश की मृत्यु हो गई और उसके दोनों साथी घायल हो गए. घायल दोनों युवकों की हालत में सुधार हो रहा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर धरपकड़ जारी है.

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर: PWD को मिला अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण का जिम्मा, 10 करोड़ स्वीकृत

बुलंदशहर: जिले में बीबीनगर क्षेत्र के गांव नगला उग्रसेन में दो व्यक्तियों ने मिलकर बलकटी और चाकू से हमला कर दिया. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एसएसपी संतोष कुमार सिंह घटना की जानकारी ली और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. मृतक के फूफा ने गांव के ही दो व्यक्तियों को नामजद करते हुए तहरीर दी है.

सोमवार की शाम 4:30 बजे गांव दयानतपुर थाना बाबूगढ़ निवासी अमरीश पुत्र उदयवीर, अंकुर पुत्र कुशल और कृष्ण पुत्र रामनाथ नगला उग्रसेन निवासी अपने फूफा अजय पाल के खेत पर शराब पी रहे थे. तभी उनका झगड़ा नहर में पशु चरा रहे नगला उग्रसेन निवासी जयहिंद के पुत्र से हो गया. उसके बाद आरोपी व्यक्ति गांव जाकर अपने भाई को बुला लाया और दोनों ने मिलकर तीनों व्यक्तियों पर हमला बोल दिया.

एक युवक की मौके पर हुई मौत
इसके बाद अमरीश उर्फ बादल (25 वर्ष) के सीने में चाकू और बलकटी लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घायल कृष्ण और अंकुर को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. इस बारे में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी स्याना द्वारा थाना बीबीनगर क्षेत्रान्तर्गत ने घटनास्थल का निरीक्षण किया गया.

रिश्तेदार के पास रुके थे युवक
एसएसपी ने बताया कि 22 जून को जनपद हापुड़ थाना बाबूगढ़ के ग्राम दयानकपुर निवासी तीन युवक थाना बीबीनगर क्षेत्र के ग्राम कुचेसर किसी काम से जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में ग्राम नगला उग्रसेन में एक युवक अमरीश की रिश्तेदारी होने के कारण तीनों युवक वहीं रुक गए. यहां पर तीनों युवक समाधि के पास बैठकर शराब का सेवन करने लगे.

आरोपियों को पकड़ने के लिए लगी टीम
एसएसपी ने कहा कि ग्राम नगला उग्रसेन निवासी एक युवक योगेंद्र द्वारा इस बात का विरोध किया गया कि समाधि के पास बैठकर शराब का सेवन न करें. इस बात पर उनके बीच हाथापाई हो गई. उसके बाग योगेंद्र द्वारा अपने भाई और अन्य के साथ मिलकर तीनों युवकों के साथ मारपीट की गई, जिसमें एक युवक अमरीश की मृत्यु हो गई और उसके दोनों साथी घायल हो गए. घायल दोनों युवकों की हालत में सुधार हो रहा है. आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम बनाकर धरपकड़ जारी है.

ये भी पढ़ें- बुलंदशहर: PWD को मिला अटल आवासीय विद्यालय के निर्माण का जिम्मा, 10 करोड़ स्वीकृत

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.