बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र स्थित फरकना गांव निवासी मामा-भांजे की मौत का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टया मामला एक्सीडेंट का प्रतीत हो रहा है. वहीं एक्सीडेंट में जीवित बचे युवक का कहना है कि वे लोग बाइक पर सवार थे और अंधेरे में उनका एक्सीडेंट हुआ था. लेकिन पुलिस जब मौके पर पहुंची तो न हीं तो मौके पर कहीं बाइक मिली और न ही दोनों युवकों के मोबाइल बरामद हुए. इस बारे में पुलिस को सूचना देने वाले व्यक्ति का कहना है कि वह मृतक बच्चे का पिता है जबकि दूसरा मृतक व्यक्ति उसका साला है. फिलहाल इस गुत्थी को सुलझाने में पुलिस भी लगी हुई है.
संदिग्ध अवस्था में हुई मामा-भांजे की मौत
जानकारी के मुताबिक जो पूरा घटनाक्रम मासूम बच्चे के पिता ने सुनाया है, वह संदिग्ध लग रहा है. युवक खुद को मृतक मासूम का पिता और मृतक युवक का जीजा बता रहा है. उसका कहना है कि वह तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी अचानक किसी वाहन से टकरा गए. जिसमें उसके मासूम बेटे और उसके साले की जान चली गई. युवक का कहना है कि दुर्घटना में सभी लोग बेहोश हो गए और जब उसे होश आया तो उसने पुलिस को सूचना दी.
मामले में चौंकाने वाली बात यह है कि जब पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की तो न ही उस बाइक का अब पता चला है और न ही वहां कुछ ऐसा प्रतीत हो रहा है, जिससे यह समझा जा सके कि वहां कोई दुर्घटना हुई है. फिलहाल इस मामले में पुलिस गहनता से जांच कर रही है. पुलिस ने दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इस गुत्थी को सुलझाने का प्रयास किया जा रहा है. मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. जानकारी के मुताबिक मालूम हुआ है कि दोनों परिवारों के बीच पूर्व में रिश्तों को लेकर कुछ तल्खियां रही हैं. पुलिस अभी बाइक और मोबाइल फोन की बरामदगी का प्रयास कर रही है.
-सन्तोष कुमार सिंह, एसएसपी