बुलंदशहरः पिता को छुड़ाने के लिए पुलिस की जीप पर सिर पटकने वाली मासूम के घर पहुंचकर आलाधिकारियों ने बच्ची को उपहार देने के साथ दिवाली मनाई. मासूम के मन में पुलिस की अच्छी छवि बने और वह पुलिस पर भरोसा कर सके, इसलिए पुलिस के अधिकारियों ने उसके घर पहुंचकर दिवाली मनाई. बता दें कि शुक्रवार को खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र में पटाखे की बिक्री करने वाले लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई से गुस्साई मासूम डिम्पी ने अपने पिता को छुड़ाने के पुलिस की जीप पर सिर पटकना शुरू कर दिया था. वीडियो वायरल होने पर देर रात को एक पुलिसकर्मी को लाइनहाजिर कर दिया गया है. वहीं इस मामले में सीएम योगी ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है.
बच्ची का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एनजीटी के दिशानिर्देशों के मुताबिक एनसीआर में पटाखे जलाने और बेचने पर प्रतिबंध लगाया गया है. एनसीआर में होने की वजह से बुलंदशहर में पटाखों की प्रतिबंध लगा है. शुक्रवार की शाम को खुर्जा में कोतवाली पुलिस ने मऊ खेड़ा में अवैध रूप से पटाखों को बेचने वालों पर कार्रवाई की. इस दौरान पटाखा विक्रेताओं को पुलिस हिरासत में अपने साथ लेकर जाने लगी. इसी दौरान मासूम डिम्पी अग्रवाल ने पुलिस की जीप से सिर पटककर अपने पिता को छुड़ाने की फरियाद पुलिस से की थी. बच्ची का पुलिस जीप पर सिर पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. वीडियो वायरल होते ही पुलिस की संवेदनहीनता उजागर होने पर रात में ही एक पुलिसकर्मी को लाइन हाजिर कर दिया गया.
पुलिस की छवि सुधारने की कोशिश
इसके बाद पुलिस की नकारात्मक छवि को साफ करने के लिए एसडीएम खुर्जा लवि त्रिपाठी और सीओ खुर्जा सुरेश कुमार ने मासूम बच्ची डिम्पी अग्रवाल के घर पहुंचे. यहां अधिकारियों ने बच्ची को उपहार देकर दिवाली मनाई. मासूम बच्ची अपने घर पर एसडीएम औऱ सीओ खुर्जा को देखकर प्रसन्न नजर आई. परिवार को मिठाई देने पहुंचे सीओ और एसडीएम ने बताया कि डिम्पी एक छोटी बच्ची है और उसके पिता को पुलिस की जीप में बैठने से वो काफी निराश औऱ आहत थी. कहीं मासूम के मन में कोई निराशा न हाबी हो जाये, इसलिए हमने बच्ची को अपने हाथों से मिष्ठान खिलाया और गिफ्ट भी दिया. सीओ खुर्जा ने बताया कि खुर्जा के मुडाखेडा में अवैध रूप से आतिशबाजी की सामग्री बेचते समय पुलिस ने कार्रवाई की थी. मासूम के मन में पुलिस के प्रति कोई गलत संदेश घर न कर ले उसके घर पहुंचकर दिवाली मनाई गई.