बुलंदशहर: आज 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' है. दुनिया भर में फैली वैश्विक कोरोना वायरस महामारी के बीच इंसानियत की मिसाल पेश कर अनवरत सेवाएं दे रहीं नर्सों को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर बुलंदशहर में अलग-अलग समाजसेवी संगठनों ने पुष्प वर्षा कर उनका आभार जताया. एकाएक अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख नर्स भी भावुक हो गईं और पुष्प वर्षा करने वाले सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आभार जताया.
नर्सों को किया गया सम्मानित
'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' के मौके पर बुलंदशहर में भी मरीजों और रोगियों की अनवरत सेवा करने वाली नर्सों को सम्मानित किया गया. इस मौके पर कई समाजसेवी संगठन आगे आए और जिला अस्पताल में पहुंचकर नर्सों को सम्मानित किया. एकाएक अपने ऊपर पुष्प वर्षा होते देख कर नर्स भी भावुक हो गईं और पुष्प वर्षा करने वाले सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों का आभार जताती नजर आईं.
इस मौके पर जिला चिकित्सालय पुरुष के सीएमएस दिनेश कुमार भी मौजूद रहे. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सम्मान देने वाले सभी महानुभावों का भी बहुत-बहुत आभार, क्योंकि अक्सर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के बाद भी हम पर कई बार सवाल खड़े होते हैं, लेकिन हम आभारी हैं कि आप हमारी भावनाओं को समझते हैं और अनवरत हमारे द्वारा दी जा रही सेवाओं के प्रति आप अपने भाव हमारे सामने प्रकट करने आए हैं और हमें यह सम्मान दिया है.
कई नर्सों ने बातचीत करते हुए बताया कि वह अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रही हैं और उन्हें फक्र है कि वह ऐसे माहौल में भी अपनी जिम्मेदारी को निभाने से कहीं भी पीछे नहीं हैं.