बुलंदशहर: जनपद में एक रिकॉर्डधारी निकुंज टीम है, जो समय-समय पर कोई न कोई रिकॉर्ड बनाकर देश में बुलंदशहर का नाम रोशन करती है. इस टीम के कई ऐसे रिकॉर्ड हैं, जो लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो चुके हैं.
यह 20-22 युवक-युवतियों की टीम है, जो देश में कोई न कोई रिकॉर्ड बनाने के लिए प्रयासरत रहती है. इस टीम की अगुवाई निकुंज करते हैं और लंबे समय से टीम के मार्गदर्शक की भूमिका वरिष्ठ पत्रकार मुकुल शर्मा करते आ रहे हैं. देश के कीर्तिमानों को संकलित करके रखने वाली इस संस्था को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से सम्मानित भी किया गया है.
रिकॉर्डधारी निकुंज टीम के कुछ रिकॉर्ड
- अमरोहा में स्वच्छता के प्रतीक गांधी जी के चश्मे का इस टीम ने विशाल फ्रेम बनाया था.
- इस फ्रेम में लोहे की कील इस्तेमाल नहीं की गई थी.
- 25 हजार बच्चों की सहायता से 1250 मीटर लंबा और 800 मीटर चौड़ा झंडा बनाया.
- 15 अगस्त 2017 को लगातार 71 घंटे तक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया.
- 2 अक्टूबर 2019 को लखनऊ में स्वच्छ भारत अभियान के तहत सफाई अभियान चलाना चाहते हैं.
अमरोहा में हमने गांधी जी का चश्मा बनाया था, बिना किसी लोहे की कील के.
रिया, टीम की सदस्यहमने 15 अगस्त 2017 में लगातार 71 तक घंटे तक झंडा फहराया था, जिसका हमारे पास रिकॉर्ड आया है. इससे पहले हमने अमरोहा में 25 हजार बच्चों की सहायता से 1250 मीटर लंबा और 800 मीटर चौड़ा भारत का झंडा बनाकर स्वच्छ भारत अभियान चलाया था. हम 2 अक्टूबर को लखनऊ में स्वच्छता अभियान चलाना चाहते हैं, उसके लिए सीएम योगी से अपील है की हमारी सहायता की जाए.
निकुंज, टीम के सदस्य20-22 बच्चों की एक टीम है, जो समय-समय पर कुछ न कुछ कार्य करती रहती है. पिछले 8-10 सालों से इन्हें रिकॉर्डधारी निकुंज के नाम से जाना जाता है. सरकारी योजनाओं को लेकर टीम का मुख्य फोकस रहता है.
मुकुल शर्मा, टीम के मार्गदर्शक