बुलंदशहरः उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह (Kalyan Singh) की प्रतिमा का अनावरण नगर पालिका क्षेत्र के काली नदी रोड स्थित कल्याण सिंह पार्क में एटा सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया (MP Rajveer Singh) ने किया.
गुरुवार को जनपद में सांसद राजू भैया (MP Raju Bhaiya) के आने के बाद पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया. इस दौरान एटा के सांसद राजवीर सिंह ने पूर्व सीएम कल्याण सिंह की मूर्ति का किया अनावरण. इसके बाद सांसद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले उपचुनाव में भाजपा की प्रचंड जीत होगी.
सांसद ने कहा कि इस बार सपा मुक्त मैनपुरी बनाएंगे. पीएम मोदी ने कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया था. यूपी की मैनपुरी अब सपा मुक्त होगी. उन्होंने कहा कि रामपुर और मैनपुरी उपचुनाव में कमल खिलेगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि गुजरात में भाजपा की टक्कर किसी भी राजनीतिक दल से नहीं है. आम आदमी पार्टी का गुजरात में कुछ भी नहीं है. इस दौरान भाजपा सांसद डॉ भोला सिंह (BJP MP Dr Bhola Singh), विधायक देवेंद्र सिंह लोधी, विधायक प्रदीप चौधरी (MLA Pradeep Chowdhary) पालिका अध्यक्ष मनोज गर्ग आदि मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-मैनपुरी उपचुनाव, अखिलेश यादव ने सैफई में शिवपाल यादव से की मुलाकात