बुलंदशहर: जनपद में कोतवाली नगर क्षेत्र के डीएम रोड स्थित मिशन हेल्थ केयर में डिलीवरी के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने जमकर अस्पताल में हंगामा किया. परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल का ऑपरेशन थिएटर और लेबर रुम सील कर दिया है.
परिजनों के अनुसार नगर के एक निजी अस्पताल में महिला को डिलीवरी के लिए भर्ती कराया था. चिकित्सकों ने नार्मल डिलीवरी कराने की बात कह भर्ती गर्भवती को भर्ती कर लिया था लेकिन, चिकित्सक ने नॉर्मल डिलीवरी की जगह ऑपरेशन कर दिया. महिला की बच्चे को जन्म देने के बाद हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद चिकित्सकों ने महिला को हायर सेंटर ले जाने की बात कर कर रेफर कर दिया. हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई.
इसके बाद परिजन दोबारा निजी अस्पताल आ गए और हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने अस्पताल स्टाफ पर गलत ऑपरेशन करने और गुमराह करने का आरोप लगाया है. साथ ही परिजनों का कहना है कि हालत बिगड़ने के बावजूद महिला और नवजात शिशु का चेहरा तक नहीं देखने दिया और जच्चा-बच्चा की मौत अस्पताल में पहले ही हो गई थी. इसके बाद भी चिकित्सक ने दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया. वहीं, परिजनों द्वारा हंगामा किए जाने पर अस्पताल स्टाफ इधर-उधर हो गए. नगर पुलिस ने मामले में कोई शिकायत मिलने से इंकार किया है.पीड़िता के पति ने मामले की शिकायत सीएमओ से की गई है। सीएमओ ने जांच कर कार्रवाई करते हुए अस्पताल को सील कर दिया है.
यह भी पढे़ं:आगरा में झोलाछाप के अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा