ETV Bharat / state

बुलंदशहरः ATM से नकाबपोश चोरों ने पार किए 11 लाख रुपये - बुलंदशहर एटीएम में लूट

यूपी के बुलंदशहर जिले में बदमाशों के हौंसले इस कदर बुलंद हैं कि वो लूट, हत्या और चोरी जैसी संगीन वारदातों को अंजाम देने में कोई गुरेज नहीं समझते. ताजा मामला जिले के ककोड़ नगर क्षेत्र का है. जहां बदमाशों ने एटीएम मशीन को निशाना बनाते हुए उसे काटकर उसमें रखे 11 लाख रुपये उड़ा ले गए.

एटीएम में चोरी करते चोर.
एटीएम में चोरी करते चोर.
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 5:37 PM IST

बुलंदशहरः जिले के ककोड़ नगर में बीती रात को चार नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम बूथ में घुसकर करीब 11 लाख रुपये की नकदी पर ही हाथ साफ कर दिया. इस मामले में एसएसपी ने स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज की लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं सीसीटीवी फुटेज में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. बताया जाता है कि चार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

SBI के ATM को बनाया चोरों ने अपना शिकार
दरअसल ककोड़ नगर क्षेत्र के बाहरी इलाके में एसबीआई बैंक शाखा का एक है. एटीएम को कल यानी शुक्रवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर की मदद से काटकर लगभग 11 लाख की नकदी पर ही हाथ साफ कर दिया. चोरों की इस चोरी का खबर कुंभकर्णी नींद सो रही खाकी को इसकी कानों कान भनक नहीं लगी. नगर के बाहरी हिस्से में लगे एटीएम में दी गई, इस बड़ी वारदात के बाद जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं एसएसपी ने पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया ह

पुलिस के हाथ लगे इस घटना के अहम सुराग
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त करने का दावा कर रही है. जबकि इस मामले में चौकी प्रभारी की लापरवाही पाए जाने पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चोरी की घटना के संबंध में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में एक बोलेरो पिकअप गाड़ी और चार लोग दिखाई दे रहे हैं. जो संदिग्ध वाहन चोरों के पास था, उस गाड़ी पर जय बालाजी मोटर्स भी लिखा दिखाई दे रहा है.

बुलंदशहरः जिले के ककोड़ नगर में बीती रात को चार नकाबपोश बदमाशों ने एक एटीएम बूथ में घुसकर करीब 11 लाख रुपये की नकदी पर ही हाथ साफ कर दिया. इस मामले में एसएसपी ने स्थानीय पुलिस चौकी इंचार्ज की लापरवाही मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. वहीं सीसीटीवी फुटेज में मिले साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई में पुलिस जुट गई है. बताया जाता है कि चार बदमाशों ने इस घटना को अंजाम दिया है.

SBI के ATM को बनाया चोरों ने अपना शिकार
दरअसल ककोड़ नगर क्षेत्र के बाहरी इलाके में एसबीआई बैंक शाखा का एक है. एटीएम को कल यानी शुक्रवार की देर रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा गैस कटर की मदद से काटकर लगभग 11 लाख की नकदी पर ही हाथ साफ कर दिया. चोरों की इस चोरी का खबर कुंभकर्णी नींद सो रही खाकी को इसकी कानों कान भनक नहीं लगी. नगर के बाहरी हिस्से में लगे एटीएम में दी गई, इस बड़ी वारदात के बाद जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. वहीं एसएसपी ने पुलिस चौकी इंचार्ज को निलंबित कर दिया ह

पुलिस के हाथ लगे इस घटना के अहम सुराग
पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही आरोपियों की शिनाख्त करने का दावा कर रही है. जबकि इस मामले में चौकी प्रभारी की लापरवाही पाए जाने पर बुलंदशहर एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने चौकी प्रभारी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने बताया कि उक्त चोरी की घटना के संबंध में प्राप्त सीसीटीवी फुटेज में एक बोलेरो पिकअप गाड़ी और चार लोग दिखाई दे रहे हैं. जो संदिग्ध वाहन चोरों के पास था, उस गाड़ी पर जय बालाजी मोटर्स भी लिखा दिखाई दे रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.