बुलंदशहर: जिले के खुर्जा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. खुर्जा निवासी एक महिला अपनी कॉलोनी में घूम रही थी, उसी वक्त कार सवार कुछ लोग वहां आकर रुक गए. महिला को आतंकित करते हुए बदमाश कटर से उसके हाथ से कंगन काटा और फरार हो गए. महिला का कहना है कि बदमाशों ने कंगन के अलावा अन्य जेवरातों की भी लूट की है. पुलिस इस घटना के खुलासे के लिए प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि दिल्ली में भी हाल ही में ऐसी एक घटना हुई थी, जिसे आपस में जोड़कर पुलिस इस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.
जानें पूरा मामला
दरअसल, जिले के खुर्जा के कालिंदी कुंज सोसाइटी में 45 साल की महिला अपनी सोसाइटी में टहल रही थी, तभी अचानक महिला के पास कार सवार 4 लोग आकर रुक गए. उन्होंने महिला से रेलवे स्टेशन का रास्ता पूछा, महिला जब कार सवार को रेलवे स्टेशन का रास्ता समझाने लगी, तो अचानक कार सवार अपराधियों ने महिला को अकेला पाकर कटर से महिला के कंगन और झुमके काट लिए. दबंगों ने हथियार के दम पर पूरी घटना को अंजाम दिया. दबंग, खौफजदा महिला को हथियार दिखाते हुए फरार हो गए.
एसएसपी ने दी जानकारी
पूरे मामले में बुलंदशहर एसएसपी ने बताया कि जिन आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है, ये अंतर्जनपदीय आरोपी हैं. इन बदमाशों ने दिल्ली समेत आस-पास एनसीआर के क्षेत्र में भी लूट की वारदातों को अंजाम दिया है. इससे पहले भी दिल्ली के सुनसान इलाके में आरोपियों ने एक गाड़ी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. वहां भी इन्होंने एक महिला से जेवरात लूट की थी. पुलिस का कहना है कि वह आरोपियों के बेहद नजदीक है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.