बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में बीती देर रात हिस्ट्रीशीटर और टॉप-10 अपराधी अमित उर्फ मुत्तु कसाई से मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली भी लगी है. पुलिस की मानें तो मुठभेड़ के बाद हत्थे चढ़ा बदमाश कुख्यात अपराधी है, जिस पर लूट, डकैती औऱ रंगदारी के बुलंदशहर और गौतमबुद्धनगर में 29 मामले दर्ज हैं.
यूपी की बुलंदशहर पुलिस भी एक बार फिर एक्शन मोड में आ गई है. यहां सिकंदराबाद थाने के टॉप टेन अपराधी और हिस्ट्रीशीटर अमित उर्फ मुत्तु कसाई से पुलिस मुठभेड़ हो गई. बताया जा रहा है कि शातिर बदमाश देर रात बिना नंबर की बाइक से किसी आपराधिक वारदात को अंजाम देने जा रहा था. सिकंदराबाद पुलिस टीम की ओर से एनएच-91 पर गुलावठी रोड अंडरपास के पास विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया था.
इस बारे में सीओ सिकंदराबाद गोपाल चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्यरात्रि के बाद रात्रि में चौकी प्रभारी जोखाबाद थाना सिकंदराबाद मय फोर्स गुर्जर चौक हाइवे कट पर संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चेकिंग में कर रहे थे. उसी समय एक बदमाश मोटरसाइकिल पर आता दिखाई दिया, जिसको रुकने का इशारा किया गया तो बदमाश पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर भागने लगा.
सीओ ने बताया कि इस सूचना पर थाना सिकंदराबाद की अन्य पुलिस फोर्स द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर बदमाश का पीछा किया गया. कांवरा मोड़ पर बदमाश की घेराबंदी करने पर उसके द्वारा पुनः पुलिस पार्टी पर फायरिंग की गई, जिसपर जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसको गुलावठी अंडर पास ग्राम कांवरा रोड़ से घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया. बदमाश की पहचान अमित उर्फ मुत्तु कसाई निवासी ग्राम सांवली थाना सिकंदराबाद जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है, जिसको उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बदमाश अमित उर्फ मुत्तु कसाई शातिर किस्म का कुख्यात अपराधी बताया जा रहा है, जो थाना सिकंदराबाद का हिस्ट्रीशीटर और टॉप-10 अपराधी भी है. पुलिस की मानें तो ये किसी बड़ी वारदात करने की फिराक में आया था, जिसके विरुद्ध बुलंदशहर, गौतमबुद्धनगर आदि जनपदों में लूट, डकैती, रंगदारी जैसे संगीन अपराधों के ढाई दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं.