ETV Bharat / state

पहले किया बेहोश, फिर कुल्हाड़ी से नाबालिग बेटी ने कर दी मां-बाप की हत्या, जानिए क्यों उठाया ऐसा खौफनाक कदम? - Murder in Shikarpur police station area

यूपी के बुलंदशहर में दंपति की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दंपति की हत्या नाबालिग बेटी ने ही की थी. पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

murder in Bulandshahr
murder in Bulandshahr
author img

By

Published : Mar 28, 2023, 7:49 PM IST

एसएसपी श्लोक कुमार ने दी जानकारी.

बुलंदशहर: पुलिस ने हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. शिकारपुर में करीब 15 दिन पहले दंपति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. दंपति की हत्या उनकी नाबालिग बेटी ने ही की थी. पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

एसएसपी श्लोक कुमार ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला लाल दरवाजे में 14 मार्च को घर के बाहर सोते समय दंपति की हत्या कर दी गई थी. इसकी सूचना 15 मार्च को पुलिस को मिली थी. उन्होंने बताया कि हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी. इस घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गई थी. इसी क्रम में शिकारपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को हत्या का खुलासा किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में की जांच-पड़ताल में पता चला कि साबिर और रिहाना की बड़ी बेटी (15 वर्ष) ने ही दोनों की हत्या की गई थी. पुलिस की पूछताछ में नाबालिग बेटी ने लड़कों से बातचीत करने पर उसके माता-पिता पिटाई करते थे, जिसको लेकर वह कई दिनों से आहत थी. इससे पहले भी उसने अपने मां-बाप की हत्या करने की प्लानिंग की थी, लेकिन उसमें सफल नहीं हुई.

एसएसपी ने आगे बताया कि 14 मार्च को नाबालिग ने 20 नशे की गोली मंगवाई और दोनों के खाने में मिला दिया, जिससे दोनों बेहोश हो गए. इसके बाद देर रात नाबालिग ने अपने माता-पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद घर को बाहर से ताला लगा दिया. जबकि खुद पड़ोस के घर से अपने घर के अंदर जाकर सो गई. इसके बाद अगले दिन सुबह आरोपी बेटी ने ही लोगों को जानकारी दी कि उसके माता-पिता की किसी ने हत्या कर दी. हत्या के बाद कुल्हाड़ी को भूसे में छिपा दिया था. एसएसपी ने बताया कि कुल्हाड़ी को निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि जिस लड़के ने नशे की गोली सप्लाई की थी, उसे भी हिरासत में ले लिया गया है.

बता दें कि शिकारपुर नगर के मोहल्ला लाल दरवाजा निवासी साबिर नगर में हथेली खेली चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा था. 14 मार्च की रात वह अपनी पत्नी रिहाना के साथ घर के बाहर सोया हुआ था तभी देर रात हत्या हो गई थी. सूचना पर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार सिंह एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया और सीओ ने घटनास्थल का दौरा किया था.

इसे भी पढ़ें-Murder In Firozabad: बेटे के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, रात में शव जलाकर हुए फरार

एसएसपी श्लोक कुमार ने दी जानकारी.

बुलंदशहर: पुलिस ने हत्या मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है. शिकारपुर में करीब 15 दिन पहले दंपति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा कर दिया है. दंपति की हत्या उनकी नाबालिग बेटी ने ही की थी. पुलिस ने नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है.

एसएसपी श्लोक कुमार ने मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि शिकारपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला लाल दरवाजे में 14 मार्च को घर के बाहर सोते समय दंपति की हत्या कर दी गई थी. इसकी सूचना 15 मार्च को पुलिस को मिली थी. उन्होंने बताया कि हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की थी. इस घटना के अनावरण के लिए टीम गठित की गई थी. इसी क्रम में शिकारपुर थाना पुलिस ने मंगलवार को हत्या का खुलासा किया गया है.

एसएसपी ने बताया कि इस मामले में की जांच-पड़ताल में पता चला कि साबिर और रिहाना की बड़ी बेटी (15 वर्ष) ने ही दोनों की हत्या की गई थी. पुलिस की पूछताछ में नाबालिग बेटी ने लड़कों से बातचीत करने पर उसके माता-पिता पिटाई करते थे, जिसको लेकर वह कई दिनों से आहत थी. इससे पहले भी उसने अपने मां-बाप की हत्या करने की प्लानिंग की थी, लेकिन उसमें सफल नहीं हुई.

एसएसपी ने आगे बताया कि 14 मार्च को नाबालिग ने 20 नशे की गोली मंगवाई और दोनों के खाने में मिला दिया, जिससे दोनों बेहोश हो गए. इसके बाद देर रात नाबालिग ने अपने माता-पिता के सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी. हत्या करने के बाद घर को बाहर से ताला लगा दिया. जबकि खुद पड़ोस के घर से अपने घर के अंदर जाकर सो गई. इसके बाद अगले दिन सुबह आरोपी बेटी ने ही लोगों को जानकारी दी कि उसके माता-पिता की किसी ने हत्या कर दी. हत्या के बाद कुल्हाड़ी को भूसे में छिपा दिया था. एसएसपी ने बताया कि कुल्हाड़ी को निशानदेही पर बरामद कर लिया गया है. साक्ष्यों के आधार पर नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है. एसएसपी ने बताया कि जिस लड़के ने नशे की गोली सप्लाई की थी, उसे भी हिरासत में ले लिया गया है.

बता दें कि शिकारपुर नगर के मोहल्ला लाल दरवाजा निवासी साबिर नगर में हथेली खेली चला कर अपने परिवार का गुजर-बसर कर रहा था. 14 मार्च की रात वह अपनी पत्नी रिहाना के साथ घर के बाहर सोया हुआ था तभी देर रात हत्या हो गई थी. सूचना पर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार सिंह एसपी देहात बजरंगबली चौरसिया और सीओ ने घटनास्थल का दौरा किया था.

इसे भी पढ़ें-Murder In Firozabad: बेटे के साथ मिलकर की पत्नी की हत्या, रात में शव जलाकर हुए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.