ETV Bharat / state

बुलंदशहर: हैंडपंप के हत्थे से ससुर ने बहू पर किया हमला, मौत - bulandshahar news

बुलंदशहर में एक व्यक्ति ने अपनी बहू की हैंडपंप के हत्थे से हमला कर हत्या कर दी. दोनों के बीच पहले से आपसी विवाद था. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

कान्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : May 8, 2019, 11:55 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: गुलावठी थाना क्षेत्र के अकबरपुर झोझा गांव में आपसी कहासुनी में ससुर ने अपनी पुत्रवधु के सिर पर हैंडपंप के हत्थे से वार कर दिया. इसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ससुर ने बहू की हैंडपंप के हत्थे से मारकर की हत्या.

क्या है मामला

  • गुलावठी थाना क्षेत्र के अकबरपुर झोझा गांव का है मामला .
  • चारपाई मांगने गई बहु का ससुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
  • इसके बाद आपसी झगड़े में महिला के ससुर ने हैंडपंप के हत्थे से महिला पर हमला कर दिया.
  • इसके बाद उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
  • मृतक महिला की पति सहरोज गोवा में रहता है.

क्या हुई कार्रवाई

  • ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया.
  • हत्या में प्रयुक्त हैंडपंप के हत्थे को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
  • मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

महिला के ससुर ने हैंडपंप के हत्थे से वार कर उसकी हत्या कर दी. ससुर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पति को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

बुलंदशहर: गुलावठी थाना क्षेत्र के अकबरपुर झोझा गांव में आपसी कहासुनी में ससुर ने अपनी पुत्रवधु के सिर पर हैंडपंप के हत्थे से वार कर दिया. इसके बाद महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.

ससुर ने बहू की हैंडपंप के हत्थे से मारकर की हत्या.

क्या है मामला

  • गुलावठी थाना क्षेत्र के अकबरपुर झोझा गांव का है मामला .
  • चारपाई मांगने गई बहु का ससुर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया.
  • इसके बाद आपसी झगड़े में महिला के ससुर ने हैंडपंप के हत्थे से महिला पर हमला कर दिया.
  • इसके बाद उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
  • मृतक महिला की पति सहरोज गोवा में रहता है.

क्या हुई कार्रवाई

  • ग्रामीणों ने मामले की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ससुर को गिरफ्तार कर लिया.
  • हत्या में प्रयुक्त हैंडपंप के हत्थे को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है.
  • मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है.

महिला के ससुर ने हैंडपंप के हत्थे से वार कर उसकी हत्या कर दी. ससुर ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतका के पति को सूचना दे दी गई है. मामले की जांच की जा रही है.
-अतुल श्रीवास्तव, एसपी सिटी

Intro:आपसी कहासुनी में ससुर ने अपनी पुत्रवधु के सिर पर हैंडपंप से वार कर दिया जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई,घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस ने पहुंच कर हत्या के आरोपी ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है ,बताया जा रहा है कि महिला का पति गोवा में रहता है।
नोट..सम्बन्धित खबर के विसुअल्स व फ़ोटो एफटीपी पर प्रेषित हैं
up_bsr_murder_visual photo_7202281_08_05_19


Body: चारपाई मांगने गयी थी,बहु इसी बीच ससुर से उलझ गयी, और और आपस में विवाद हो गया ,झगड़ा ने इतना बढ़ गया कि ससुर के हाथों पुत्रवधु की जान चली गयी।दरअसल मामला है बुलंदशहर जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र अंतर्गत अकबरपुर झोझा गांव का ,दरअसल रिजवान अपने घर में अपने बच्चे के संग अलग जबकि ससुर अलग रहता था,दोनों में आपसी कहासुनी हो गयी ,जिसके बाद आपसी झगड़े में बात इतनी बढ़ गयी कि महिला के ससुर ने हैंडपंप के हत्थे से वार करते समय ये तक ध्यान नहीं रखा कि जिसपर वो वार कर रहे हैं ,वो उनके बेटे की बीवी है, और वो वार रिज़वाना के लिए जानलेवा साबित हुआ,और उसकी मौके पर ही तड़प तड़प कर दर्दनाक मौत हो गई ।
जानकारी के मुताबिक मृतका रिजवाना का पति सहरोज गोवा में रहकर अपनी आजीविका चलाने को कोई धंधा करता है, और घर में आपस में कहासुनी हो गई थी जिसमें बात इतनी बढ़ गई कि बुजुर्ग फतेहदीन की पितृवधू नाल का हत्था ही निकालकर ले आयी और ससुर पर हमला करना चाहा, जिस पर ससुर को गुस्सा आ गया और उसने नल का हत्था छीनकर अपनी पुत्रवधू के सिर पर पटक मारा ,जिससे रिजवाना की मौके पर ही मौत हो गई ।
स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई , जिसके बाद गुलावठी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ससुर को गिरफ्तार कर लिया है , तो वहीं हत्या में प्रयुक्त हैंडपंप के हत्थे को भी कब्जे में ले लिया गया है , फिलहाल इस बारे में पुलिस जांच में जुटी है मृतका के शव का पंचनामा भरकर पीएम को भेजा जा रहा है जबकि आरोपी फतेहदीन से पुलिस छानबीन कर रही है।इस घटना के बाद अकबरपुर झोझा गांव में हर कोई सकते में है ।

इस बारे में ईटीवी भारत से गुलावठी कोतवाली प्रभारी विजेंद्र बढ़ाना ने बताया कि ससुर अलग घर में रहता है ,जबकि उसकी पुत्रवधू अलग घर में अपने एक बच्चे के संग रहती थी,जबकि महिला रिजवाना का पति गोवा में नौकरी करता है ,तो वही अपनी चारपाई लेने के लिए ससुर के घर में रिजवाना गई थी और ससुर सोया हुआ था, जिस पर रिजवाना ने ससुर की चारपाई को पलट दिया जिसके बाद रिजवाना के ससुर को गुस्सा आ गया तो फतेहदीन ने रिजवाना पर हाथ उठा दिया जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि रिजवाना नल का हत्था निकाल कर ले आई और ससुर पर वार कर दिया जिस पर वार कर दिया और अपने बचाव में ससुर ने भी हैंडपंप का हत्था छीनकर रिजवाना पर चला दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल इस मामले में ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है ।मृतका के परी को इत्तिला दे दी गयी है।




Conclusion:इस बारे में ईटीवी भारत से गुलावठी कोतवाली प्रभारी विजेंद्र बढ़ाना ने बताया कि आरोपी ससुर फतेहदीन ने बताया है कि वह अलग घर में रहता है ,जबकि उसकी पुत्रवधू अलग घर में अपने एक बच्चे के संग रहती थी,जबकि महिला रिजवाना का पति गोवा में नौकरी करता है ,तो वही अपनी चारपाई लेने के लिए ससुर के घर में रिजवाना गई थी और ससुर सोया हुआ था, जिस पर रिजवाना ने ससुर की चारपाई को पलट दिया जिसके बाद रिजवाना के ससुर को गुस्सा आ गया तो फतेहदीन ने रिजवाना पर हाथ उठा दिया जिसके बाद बात इतनी बढ़ गई कि रिजवाना नल का हत्था निकाल कर ले आई और ससुर पर वार कर दिया जिस पर वार कर दिया और अपने बचाव में ससुर ने भी हैंडपंप का हत्था छीनकर रिजवाना पर चला दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई फिलहाल इस मामले में ससुर को गिरफ्तार कर लिया गया है पोस्टमार्टम के लिए शव को भेजा जा रहा है ।मृतका के परी को इत्तिला दे दी गयी है।

only visuals.

श्रीपाल तेवतिया,
9213400888.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.