बुलंदशहरः मेरठ मंडल के कमिश्नर और आईजी ने कोतवाली नगर के मोहल्ला रुकन सराय में कोरोना वायरस केस मिलने के बाद सील किए गए इलाके का स्थलीय निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में कोविड कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया. दोनों अधिकारियों ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए, बुलंदशहर में कुल तीन इलाकों को हॉटस्पॉट कर वहां की सीमाएं सील की गई हैं.
मेरठ मंडल की कमिश्नर अनीता सी मेश्राम ने गुरुवार को आईजी प्रवीण कुमार के साथ बुलंदशहर जिले का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने सबसे पहले कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला रुकन सराय इलाके का स्थलीय निरीक्षण किया. इस मौके पर मेरठ कमिश्नर और आईजी रेंज ने कलेक्ट्रेट में बनाए गए कोविड-19 कंट्रोल रूम का उद्घाटन भी किया. उन्होंने कंट्रोल रूम में शिकायत रजिस्टर का निरीक्षण करते हुए शिकायतकर्ताओं से बात कर फीडबैक भी लिया.
दोनों अधिकारियों ने आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता से लेकर गलियों में की गई बैरिकेडिंग समेत अन्य जमीनी हकीकत को भी परखा. डीएम रविन्द्र कुमार व एसएसपी सन्तोष कुमार सिंह ने दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी कि घर-घर जाकर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है और पूरे इलाके को सील किया गया है, आवश्यक वस्तुओं की कमी न हो इसका विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
आईजी मेरठ जोन प्रवीण कुमार ने बताया कि पूरे मण्डल में लॉकडाउन का अच्छे तरीके से पुलिस पालन करा रही है. साथ ही लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि वह अपने घरों में सुरक्षित रहें और इस महामारी पर नकेल कसी जा सके. उन्होंने बताया कि कोरोना से संक्रमितों लोगों के मिलने के बाद हॉटस्पॉट चिन्हित किये गए हैं. वहां पूरी तरह से आवाजाही प्रतिबंधित की गई है.
बता दें कि बुलंदशहर में तीन इलाकों को हॉटस्पॉट किया गया है, जिनमें वीर खेड़ा थाना सिकंदराबाद मोहल्ला रुकन सराय, थाना कोतवाली नगर व शिवकुमार अग्रवाल जनता इंटर कॉलेज जहांगीराबाद के आसपास के इलाके जैसे मोहल्ला लोध राजपूतान बंसीधर अंसारयान जहांगीराबाद सम्मिलित हैं.