ETV Bharat / state

बुलंदशहर: डीएम ने की नई पहल, सभी गोशालाओं में गोवर्धन स्थापित कर हुई पूजा

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के डीएम ने सभी गौशालओं में भगवान गोवर्धन की स्थापना कर पूजा करने के निर्देश दिए हैं. सोमवार को डीएम के आदेशानुसार गौशालाओं में भगवान गोवर्धन की पूजा भी की गई.

गौशालाओं में हुई गोवर्धन पूजा
author img

By

Published : Oct 28, 2019, 11:25 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: डीएम रविन्द्र कुमार ने अनोखी पहल करते हुए जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन भगवान की स्थापना कराई है और विधि विधान से गौ पूजन कराया. साथ ही भगवान गोवर्धन प्रत्येक गौशाला में स्थापित किये गए.

गौ पूजन हुआ संपन्न
बुलंदशहर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी गौशालाओं में भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा अर्चना आज की गई. दो बार एवरेस्ट पर चढ़ चुके और वर्तमान में जिले के डीएम रविंद्र कुमार की एक अनोखी पहल के बाद डीएम ने दीपावली से ठीक पहले ही सीवीओ, डीडीओ और जिला पंचायतिराज अधिकारी को जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के लिए निर्देशित किया था.

गौशालाओं में हुई गोवर्धन पूजा.

जिलाधिकारी ने दिए थे निर्देश
डीएम की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि सम्बन्धित अधिकारी यह तय सुनिश्चित करें कि भगवान गोवर्धन की स्थापना सभी गौशालाओं में न सिर्फ की जाए बल्कि गौपूजन और गौधूलि में भगवान गोवर्धन जी की विशेष पूजा भी की जाए. इसी कड़ी में आज जिले की सभी गौ आश्रय स्थलों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं.

जिला प्रशासन ने इस बारे में मॉनिटरिंग टीम बनाकर वास्तविक परीक्षण भी किया. डीएम स्वयं कई गौशालाओं में गौ पूजन के लिए गए. फिलहाल भगवान गोवर्धन की पूजा का फरमान देकर डीएम ने जहां गोवंशों की पूजा की और इसी बहाने गौशालाओं में साफ सफाई से लेकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त भी थीं.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर में जलती चिता से निकाला गया विवाहिता का शव

जिले की सभी गौशालाओं में डीएम रविन्द्र कुमार के आदेश के बाद यह धार्मिक अनुष्ठान किया गया है. वहीं कई गौशालाओं में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच कर गौपूजन से लेकर भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा की है.
-लक्ष्मीनारायण, सीवीओ

बुलंदशहर: डीएम रविन्द्र कुमार ने अनोखी पहल करते हुए जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन भगवान की स्थापना कराई है और विधि विधान से गौ पूजन कराया. साथ ही भगवान गोवर्धन प्रत्येक गौशाला में स्थापित किये गए.

गौ पूजन हुआ संपन्न
बुलंदशहर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी गौशालाओं में भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा अर्चना आज की गई. दो बार एवरेस्ट पर चढ़ चुके और वर्तमान में जिले के डीएम रविंद्र कुमार की एक अनोखी पहल के बाद डीएम ने दीपावली से ठीक पहले ही सीवीओ, डीडीओ और जिला पंचायतिराज अधिकारी को जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के लिए निर्देशित किया था.

गौशालाओं में हुई गोवर्धन पूजा.

जिलाधिकारी ने दिए थे निर्देश
डीएम की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि सम्बन्धित अधिकारी यह तय सुनिश्चित करें कि भगवान गोवर्धन की स्थापना सभी गौशालाओं में न सिर्फ की जाए बल्कि गौपूजन और गौधूलि में भगवान गोवर्धन जी की विशेष पूजा भी की जाए. इसी कड़ी में आज जिले की सभी गौ आश्रय स्थलों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं.

जिला प्रशासन ने इस बारे में मॉनिटरिंग टीम बनाकर वास्तविक परीक्षण भी किया. डीएम स्वयं कई गौशालाओं में गौ पूजन के लिए गए. फिलहाल भगवान गोवर्धन की पूजा का फरमान देकर डीएम ने जहां गोवंशों की पूजा की और इसी बहाने गौशालाओं में साफ सफाई से लेकर तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त भी थीं.

इसे भी पढ़ें:- बुलंदशहर में जलती चिता से निकाला गया विवाहिता का शव

जिले की सभी गौशालाओं में डीएम रविन्द्र कुमार के आदेश के बाद यह धार्मिक अनुष्ठान किया गया है. वहीं कई गौशालाओं में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच कर गौपूजन से लेकर भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा की है.
-लक्ष्मीनारायण, सीवीओ

Intro:खबर बुलंदशहर से है बुलंदशहर के डीएम रविन्द्र कुमार ने अनोखी पहल करते हुए बुलंदशहर जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन भगवान की स्थापना कराई है और विधि विधान से गौ पूजन कराया गया और साथ ही भगवान गोवर्धन प्रत्येक गौशाला में स्थापित किये गए,तो वहीं विधि विधान से पूजा अर्चना भी की गई ,जरूर देखिये बुलंदशहर से ईटीवी भारत की यह विशेष खबर।


Body:बुलंदशहर जिले की सभी सरकारी और गैर सरकारी गौशालाओं में भगवान गकवर्धन की विशेष पूजा अर्चना आज की गई है, दरअसल ऐसा समभाव हो पाया है दो बार एवरेस्ट पर चढ़ चुके और वर्तमान में जिले के डीएम रविंद्र कुमार की एक अनोखी पहल के बाद ,डीएम रविन्द्र कुमार ने डिपोआवली से ठीक पहले ही सीवीओ,डीडीओ,और जिला पंचायतिराज अधिकारी को जिले की सभी गौशालाओं में गोवर्धन पूजा के लिए आदेशित करते हुए इस बारे में निर्देशित किया था,जिसमे डीएम रविन्द्र कुमार की तरफ से स्पष्ट तौर पर कहा गया था कि सम्बन्धित अध8कारी ये तय सुनिश्चित करें कि भगवान गोवर्धन की स्थापना सभी गौशालाओं में न सिर्फ की जाए बल्कि गौपूजन और गौधूलि में भगवान गोवर्धन जी की विशेष पूजा भी की जाए ,इसी कड़ी में आज बुलन्दशहर जिले की सभी गौ आश्रय स्थलों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई थीं,जिसमे जिला प्रशासन ने इस बारे में मोनिटरिंग टीम बनाकर वास्तविक परीक्षण भी किया ,जहां डीएम स्वयं कई गौशालाओं में ओऊजन के लिए गए ,वहीं दूसरी तरफ एडीएम प्रशासन रविन्द्र कुमार ,व सभी एसडीएम भी अपने स्तर से देखे गए ,फिलहाल भगवान गोवर्धन की पूजा का फरमान देकर डीएम ने जहां इशारा गोवंशों की पूजा करे दी वहीं इस बहाने न सिर्फ गौशालाओं में साफ सफाई से लेकर तमाम व्यबस्थाये भी दुरुस्त थीं,बुलन्दशहर डीएम की ये अनोखी पहल जिले भर में सुर्खियों में है औऱ काफी सराहना बेसहारा गोवंशों के आश्रय स्थलों पर गोवंशों के गोबर से भगवान गोवर्धन की स्थापना और पूजन से मिल रही है,फिलहाल बुलन्दशहर जिले से एक शानदार सन्देश आज देश भर के लिए इस दौरान जाता देखा गया है।इस बारे में सीवीओ लक्ष्मीनारायण ने ईटीवी भारत से फोन पर बताया कि जिले की सभी गौशालाओं में डीएम रविन्द्र कुमार के आदेश के बाद ये धार्मिक अनुष्ठान किया गया है,तो वहीं कई गौशालाओं में जिले के जनप्रतिनिधियों ने भी पहुंच कर गौपूजन से लेकर भगवान गोवर्धन की विशेष पूजा की है।
one to one with..
गौतम कुमार त्रिपाठी,पशु चिकित्साधिकारी ,गुलावठी, बुलन्दशहर,
गौशाला प्रभारी,गुलावठी, नगरीय क्षेत्र।
श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888





Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.