ETV Bharat / state

बुलंदशहर: सिविल कोर्ट न खुलने से अधिवक्ताओं में रोष, रोड जाम कर किया प्रदर्शन - बुलंदशहर में वकीलों का प्रदर्शन

बुलंदशहर के खुर्जा में स्थानीय अधिवक्ताओं ने सिविल कोर्ट खुलवाने को लेकर पुरानी तहसील रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया. अधिवक्ताओं ने नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन पर सहयोग ना करने का आरोप लगाया.

lawyers block road in bulandshahr
अपनी मांगों को लेकर सड़क जाम करते अधिवक्ता.
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 6:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में सिविल कोर्ट खुर्जा लॉकडाउन के बाद से लगातार बंद है, जिसकी वजह से बुधवार को खुर्जा में अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. अधिवक्ताओं ने न्यायालय खुलवाने के लिए एसडीएम से लेकर डीएम तक सभी अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन अभी तक कोर्ट नहीं खोले गए हैं.

खुर्जा क्षेत्र के स्थानीय अधिवक्ताओं ने पुरानी तहसील रोड पर जाम लगा दिया और सड़क को घेर कर बैठ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाना चाहा, लेकिन अधिवक्ताओं ने किसी की एक न सुनी और अपनी मांग पर अडिग होकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

अधिवक्ताओं का आरोप है कि उनकी प्रैक्टिस बंद है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन भी अपनी बात से मुकर रहा है. अधिवक्ताओं ने बताया कि पिछले दिनों जिलाधिकारी और एसडीएम से भी इस बारे में बात हुई थी. तब डीएम ने कहा था कि 14 अगस्त को कोर्ट खुल जाएगी, लेकिन आज 19 तारीख हो गई, अभी तक यहां की हालात जस की तस है. अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर जिला प्रसाशन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन ने कोर्ट खुलने की अनुमति नहीं दी, तो बड़ा आंदोलन होगा.

बुलंदशहर: जिले में सिविल कोर्ट खुर्जा लॉकडाउन के बाद से लगातार बंद है, जिसकी वजह से बुधवार को खुर्जा में अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. अधिवक्ताओं ने न्यायालय खुलवाने के लिए एसडीएम से लेकर डीएम तक सभी अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन अभी तक कोर्ट नहीं खोले गए हैं.

खुर्जा क्षेत्र के स्थानीय अधिवक्ताओं ने पुरानी तहसील रोड पर जाम लगा दिया और सड़क को घेर कर बैठ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाना चाहा, लेकिन अधिवक्ताओं ने किसी की एक न सुनी और अपनी मांग पर अडिग होकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.

अधिवक्ताओं का आरोप है कि उनकी प्रैक्टिस बंद है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन भी अपनी बात से मुकर रहा है. अधिवक्ताओं ने बताया कि पिछले दिनों जिलाधिकारी और एसडीएम से भी इस बारे में बात हुई थी. तब डीएम ने कहा था कि 14 अगस्त को कोर्ट खुल जाएगी, लेकिन आज 19 तारीख हो गई, अभी तक यहां की हालात जस की तस है. अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर जिला प्रसाशन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन ने कोर्ट खुलने की अनुमति नहीं दी, तो बड़ा आंदोलन होगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.