बुलंदशहर: जिले में सिविल कोर्ट खुर्जा लॉकडाउन के बाद से लगातार बंद है, जिसकी वजह से बुधवार को खुर्जा में अधिवक्ताओं का गुस्सा फूट पड़ा. अधिवक्ताओं ने न्यायालय खुलवाने के लिए एसडीएम से लेकर डीएम तक सभी अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया है, लेकिन अभी तक कोर्ट नहीं खोले गए हैं.
खुर्जा क्षेत्र के स्थानीय अधिवक्ताओं ने पुरानी तहसील रोड पर जाम लगा दिया और सड़क को घेर कर बैठ गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अधिवक्ताओं को समझाना चाहा, लेकिन अधिवक्ताओं ने किसी की एक न सुनी और अपनी मांग पर अडिग होकर जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
अधिवक्ताओं का आरोप है कि उनकी प्रैक्टिस बंद है और उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है. उन्होंने कहा कि प्रशासन भी अपनी बात से मुकर रहा है. अधिवक्ताओं ने बताया कि पिछले दिनों जिलाधिकारी और एसडीएम से भी इस बारे में बात हुई थी. तब डीएम ने कहा था कि 14 अगस्त को कोर्ट खुल जाएगी, लेकिन आज 19 तारीख हो गई, अभी तक यहां की हालात जस की तस है. अधिवक्ताओं ने साफ तौर पर जिला प्रसाशन को अल्टीमेटम दिया है कि अगर जल्द से जल्द प्रशासन ने कोर्ट खुलने की अनुमति नहीं दी, तो बड़ा आंदोलन होगा.