ETV Bharat / state

बुलंदशहर में जिला सहकारी बैंक के लॉकर से गायब हुए 50 लाख के आभूषण - बैंक लॉकर से जेवर गायब

बुलंदशहर के जिला सहकारी बैंक के लॉकर से 50 लाख रुपये के आभूषण गायब हो गए. पीड़ित ने बैंक प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

etv bharat
बुलंदशहर जिला सहकारी बैंक
author img

By

Published : Jan 11, 2023, 8:26 PM IST

जानकारी देते हुए पीड़ित सुधीर कुमार शर्मा

बुलंदशहर: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी बैंक के लॉकर से बुजुर्ग दंपति की अमानत गायब हो गई. इसमें कई लाखों के जेवरात रखे थे. पीड़ितों के मुताबिक 10 मई को आखिरी बार उन्होंने बैंक जाकर देखा था. बुधवार को घटना की तहरीर नगर कोतवाली पुलिस को दी गई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल जारी है.

बुलंदशहर जिला सहकारी बैंक के लॉकर से 50 लाख रुपये के आभूषण गायब हो गए. नगर की अंबा कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मोतीबाग स्थित जिला सहकारी बैंक में उनका बचत खाता है. जहां उन्होंने पत्नी डॉ. कृष्णा शर्मा, साले संजय शर्मा और सास के आभूषण रखे थे, जिनकी कीमत 50 लाख रुपये है. 16 अप्रैल 2022 को सुधीर कुमार ने बैंक प्रबंधक से पत्नी कृष्णा देवी के पैरों में परेशानी होने के कारण लॉकर दूसरी मंजिल से ग्राउंट फ्लोर पर शिफ्ट करने के लिए आवेदन किया था.

बैंक प्रबंधक ने दूसरा लॉकर मुहैया करा दिया. उस वक्त उनके सामने समस्त आभूषण भी शिफ्ट कर दिए गए थे. आरोप है कि गत दिनों आवश्यकता पड़ने पर वह लॉकर से आभूषण लेने बैंक पहुंचे तो देखा लॉकर से सारे आभूषण गायब थे. पीड़ित ने बैंक प्रबंधक से शिकायत दर्ज कराई. लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद पीड़ित ने बैंक प्रबंधक पद नाम से मुकदमा दर्ज कराया है. लॉकर की दो चाबियों में से एक पीड़ित के पास थी और दूसरी बैंक प्रबंधन के पास. वहीं, दूसरी ओर इस मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि डुप्लीकेट चाबी, बैंक स्टाफ से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज आदि बिंदु जांच में शामिल किए हैं. जांच में जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई कर जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पहले दुकानों पर किया पथराव फिर तीसरी मंजिल से ज्वैलर ने लगाई छलांग

जानकारी देते हुए पीड़ित सुधीर कुमार शर्मा

बुलंदशहर: जनपद से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां सरकारी बैंक के लॉकर से बुजुर्ग दंपति की अमानत गायब हो गई. इसमें कई लाखों के जेवरात रखे थे. पीड़ितों के मुताबिक 10 मई को आखिरी बार उन्होंने बैंक जाकर देखा था. बुधवार को घटना की तहरीर नगर कोतवाली पुलिस को दी गई. जिसके बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच पड़ताल जारी है.

बुलंदशहर जिला सहकारी बैंक के लॉकर से 50 लाख रुपये के आभूषण गायब हो गए. नगर की अंबा कॉलोनी निवासी सुधीर कुमार शर्मा ने बताया कि मोतीबाग स्थित जिला सहकारी बैंक में उनका बचत खाता है. जहां उन्होंने पत्नी डॉ. कृष्णा शर्मा, साले संजय शर्मा और सास के आभूषण रखे थे, जिनकी कीमत 50 लाख रुपये है. 16 अप्रैल 2022 को सुधीर कुमार ने बैंक प्रबंधक से पत्नी कृष्णा देवी के पैरों में परेशानी होने के कारण लॉकर दूसरी मंजिल से ग्राउंट फ्लोर पर शिफ्ट करने के लिए आवेदन किया था.

बैंक प्रबंधक ने दूसरा लॉकर मुहैया करा दिया. उस वक्त उनके सामने समस्त आभूषण भी शिफ्ट कर दिए गए थे. आरोप है कि गत दिनों आवश्यकता पड़ने पर वह लॉकर से आभूषण लेने बैंक पहुंचे तो देखा लॉकर से सारे आभूषण गायब थे. पीड़ित ने बैंक प्रबंधक से शिकायत दर्ज कराई. लेकिन वह संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. इसके बाद पीड़ित ने बैंक प्रबंधक पद नाम से मुकदमा दर्ज कराया है. लॉकर की दो चाबियों में से एक पीड़ित के पास थी और दूसरी बैंक प्रबंधन के पास. वहीं, दूसरी ओर इस मामले में एसएसपी श्लोक कुमार ने कहा कि डुप्लीकेट चाबी, बैंक स्टाफ से पूछताछ, सीसीटीवी फुटेज आदि बिंदु जांच में शामिल किए हैं. जांच में जो भी ताथ्य सामने आएंगे. उसके आधार पर आगे की कार्रवाई कर जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- पहले दुकानों पर किया पथराव फिर तीसरी मंजिल से ज्वैलर ने लगाई छलांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.