बुलंदशहर: जनपद के जिला कारागार में आने वाले कुछ दिनों में बंदी बतौर रेडियो जॉकी अन्य कैदियों का मनोरंजन करते देखे जा सकेंगे. इतना ही नहीं कैदी अपने मन की बात और कैदियों की फरमाइश पर गीत -संगीत भी जेल में बजेगा.
जेल में बजेगा रेडियो पूरी होगी फरमाइश-
- बुलंदशहर कारागार में जल्द ही रेडियो कार्यक्रम शुरु होने जा रहा है.
- रेडियो कार्यक्रम का मकसद कैदियों का मनोरंजन करना है.
- जिला कारागार ने इसके लिए सभी बंदाबस्त भी पूरे कर लिए हैं.
- अब तक बीस से ज्यादा बंदियों ने इसके लिए आवेदन कर दिया है.
- हालांकि कारागार में पहले से ही बंदी बैरकों में मनोरंजन के नाम पर टेलीविजन लगे हुए हैं.
- जेल अधीक्षक ने बताया कि कैदी ही रेडियो जाॅकी का काम करेंगे.
ये भी पढ़ें:- खतरे में है इस ऐतिहासिक पुस्तकालय का अस्तित्व, सुभाष चंद्र बोस बनाते थे यहां आजादी की रणनीति
कारागार में निरुद्ध बंदियों को अंतर्मुखी होने से बचाना है और जो कैदी अवसाद, अपराध बोध के चलते तनाव में रहते हैं. उनके माहौल को खुशनुमा बनाने को एक सामाजिक संस्था के द्वारा इसमें सहयोग किया जा रहा है. तमाम बैरकों में कैदी एक साथ कार्यक्रम सुन सकेंगे और कम्युनिटी रेडियो की तरह ही तमाम सहूलियतें रहेंगी. लेकिन जेल की चहारदीवारी में जो भी कार्यक्रम होंगे, उनमें बंदी ही बतौर रेडियो जॉकी रहेंगे.
-ओपी कटियार,जेल अधीक्षक, जिला कारागार