बुलंदशहर: जिले में नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ने मानवता की बेहतरीन मिशाल पेश की है. कोतवाल ने हॉस्पिटल पहुंचकर एक गर्भवती महिला को रक्त दिया. महिला जिंदगी मौत से जूझ रही थी. समय रहते कोतवाली निरीक्षक योगेन्द्र सिंह ने रक्त डोनेट कर गर्भवती महिला को संकट से उभार लिया.
गर्भवती महिला शहर के एक निजी हॉस्पिटल में प्रसव के लिए पहुंची थी, लेकिन हीमोग्लोबिन कम होने की वजह से डॉक्टर ने परिवार को बी नेगेटिव ब्लड ग्रुप की व्यवस्था करने की बात कही, ये जानकारी सोविल मीडिया पर भी शेयर की गई. इसके बावजूद कहीं से भी ब्लड की व्यवस्था नहीं हो सकी.
गर्भवती महिला रेखा पत्नी कृष्णपाल सिंह निवासी ग्राम जाडौल को गंभीर हालत में शहर के निजी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था. महिला को तत्काल B निगेटिव ब्लड ग्रुप रक्त की आवश्यकता थी. सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नगर योगेन्द्र सिंह ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर गर्भवती महिला रेखा के लिए रक्तदान किया और उनकी जान बचाई.
इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह ने शहर कोतवाली प्रभारी योगेन्द्र कुमार की प्रशंसा की है. इस बारे में इंस्पेक्टर नगर कोतवाली योगेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका नम्बर एक संस्था ने जोड़ा हुआ था. जैसे ही उन्होंने इस बारे में संदेश देखा कि गर्भवती महिला को बी निगेटिव रक्त की आवश्यकता है, तो उन्होंने हॉस्पिटल पहुंच कर अपना फर्ज निभाया.