बुलंदशहर: जिले के गुलावठी नगर में स्थित बड़ा महादेव मंदिर परिसर में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला. मृतक की शिनाख्त शहर के लोहा व्यापारी के तौर पर की गई है. जानकारी के मुताबिक व्यापारी युवक हर रोज सुबह और शाम को मंदिर में दर्शन के लिए आत रहता था. वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई.
- गुलावठी नगर में स्थित शहर के बड़ा महादेव मंदिर में एक व्यक्ति का शव फंदे पर लटकता हुआ मिला.
- घटना के बाद आनन-फानन में मंदिर के समिति से जुड़े लोगों ने पुलिस को सूचित किया.
- वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारा.
- मृतक की शिनाख्त शहर के लोहा व्यापारी के तौर पर की गई है.
- फिलहाल पुलिस परिजनों से इस बारे में जानकारी जुटा रही है.
ये भी पढ़ें- बुलन्दशहर: एसएसपी एक्शन मोड में, लाव-लश्कर के साथ निकले माहौल सुधारने