बुलंदशहर : सिकंदराबाद कोतवाली पुलिस ने नगर के मोहल्ला सरायझाझन में चल रही आतिशबाजी बनाने की बिना लाइसेंस की फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भारी मात्रा में बनी आतिशबाजी, विस्फोटक पदार्थ और उसे बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया है. कार्रवाई के दौरान दो आरोपी पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग गए. पुलिस ने मौके से एक टाटा मैजिक भी बरामद की है.
ये है पूरा मामला
कायस्थवारा पुलिस चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि नगर के रिहायशी इलाके मोहल्ला सरायझाझन स्थित एक घर में आतिशबाजी बनाने की अवैध फैक्ट्री चल रही है. जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक टाटा मैजिक में बनी हुई आतिशबाजी के पैक डिब्बे लादे जा रहे थे. पुलिस टीम को देख मौके से दो आरोपी अनुराग औरराजकुमार निवासी यमुनापुरम, बुलंदशहर भाग गए. कार्रवाई के दौरान एक आरोपी विक्रांत निवासी मोहल्ला सरायझाझन को पुलिस टीम ने दबोच लिया.
यह भी पढ़ेंः विद्युत पोल के नीचे दबकर मौसेरी बहनों समेत तीन मासूमों की मौत
पुलिस टीम ने कमरे के अंदर जाकर देखा तो वहां बनी हुई आतिशबाजी, विस्फोटक पदार्थ, उपकरण, बारूद समेत अन्य सामग्री रखी हुई थी. पुलिस सभी सामान को कोतवाली ले आई. पुलिस ने बरामद सामान की जांच की. पुलिस का कहना है कि आरोपी यहां आतिशबाजी तैयार कर दूसरे शहरों में सप्लाई की जाती थी.