ETV Bharat / state

Bulandshahr में 11 घरों में हो रही अवैध पशु कटान का भंडाफोड़ - बुलंदशहर की ताजी खबर

बुलंदशहर पुलिस ने 11 घरों में हो रहे अवैध पशु कटान के धंधे का भंडाफोड़ किया है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.

Etv bharat
यूपी के बुलंदशहर नगर क्षेत्र स्थित काली नदी के किनारे 11 घरों में चल रहे अवैध का मेले का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:32 PM IST

बुलंदशहर : नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी के किनारे 11 घरों में चल रहे अवैध कमेले (पशु को काटने का स्थान) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. छापे के दौरान पुलिस ने चर्बी पकाने की भट्ठियां ध्वस्त कर दीं. वहीं, पुलिस की बड़ी कार्रवाई होते देखकर शनिवार को कसाईबाड़ा मोहल्ला की मीट की दुकानें बंद रहीं. पुलिस ने 11 आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. दस आरोपी परिजनों के साथ फरार हैं.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली से चंद कदम दूर रुकनसराय मोहल्ले में देर रात पशुओं की अवैध कटान की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की गई. पुलिस को देखकर आरोपित मौके से भाग गए. 11 घरों से 25 जिंदा पशु मिले. उनके पैर और मुंह रस्सों से बंधे थे. साथ ही छह कटे पशु और कुछ पशुओं के अवशेष मिले. इस दौरान पुलिस ने 206 पशुओं की खाल बरामद की. आरोपितों के घरों की छत पर महिलाएं और बच्चे चर्बी पकाते मिले, जो पुलिस को देखकर भाग गए. पुलिस ने मौके से 27 टीन में 405 किग्रा चर्बी, आधा दर्जन इलेक्ट्रिक कांटे, कुल्हाड़ी, रस्सी, लकड़ी के गुटके आदि बरामद किए हैं. पुलिस की यह कार्रवाई पांच घटे तक चली.

पुलिस ने एक आरोपित आरिफ पुत्र हाजी मुन्ना निवासी रुकनसराय को गिरफ्तार किया है. आरिफ से पूछताछ के बाद नगर कोतवाली में एसआई सत्यपाल सिंह ने अफसर पुत्र हाजी असगर, इश्तकार पुत्र सलाम, चाहत पुत्र जाहिद, अमजद उर्फ मम्मा पुत्रगण जाहिद, अबुबकर व सलमान पुत्रगण ताहिर, चुन्नू पुत्र कल्लू, याकूब पुत्र यासीन, हाजी दानिश पुत्र कमरूद्दीन और अब्दुल्ला पुत्र यूसुफ निवासीगण मोहल्ला रुकनसराय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के खौफ के चलते कसाईवाड़ा की अधिकांश दुकानें बंद रहीं.

पकड़े गए आरोपित आरिफ ने पुलिस को बताया कि मिर्जापुर स्थित एक साबुन फैक्ट्री में रोजाना 40 से 50 किग्रा चर्बी की आपूर्ति होती है. चर्बी पकाने का काम आरोपित घरों की छत पर करते थे. काली नदी में पशुओं के अवशेष और गंदगी बहाई जा रही थी. वहीं, शनिवार की देर शाम एएसपी अनुकृति शर्मा ने मिर्जापुर स्थित साबुन गोदाम पर टीम के साथ छापेमारी की. चर्चा है कि भारी मात्रा में मौके से पशुओं की चर्बी और अवैध सामग्री बरामद हुई है.



ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav बोले, प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर, सरकार सुरक्षा में विफल

बुलंदशहर : नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित काली नदी के किनारे 11 घरों में चल रहे अवैध कमेले (पशु को काटने का स्थान) का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. मौके से पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. छापे के दौरान पुलिस ने चर्बी पकाने की भट्ठियां ध्वस्त कर दीं. वहीं, पुलिस की बड़ी कार्रवाई होते देखकर शनिवार को कसाईबाड़ा मोहल्ला की मीट की दुकानें बंद रहीं. पुलिस ने 11 आरोपितों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया. दस आरोपी परिजनों के साथ फरार हैं.

पुलिस ने दी यह जानकारी.

एएसपी अनुकृति शर्मा ने बताया कि नगर कोतवाली से चंद कदम दूर रुकनसराय मोहल्ले में देर रात पशुओं की अवैध कटान की सूचना पर पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की गई. पुलिस को देखकर आरोपित मौके से भाग गए. 11 घरों से 25 जिंदा पशु मिले. उनके पैर और मुंह रस्सों से बंधे थे. साथ ही छह कटे पशु और कुछ पशुओं के अवशेष मिले. इस दौरान पुलिस ने 206 पशुओं की खाल बरामद की. आरोपितों के घरों की छत पर महिलाएं और बच्चे चर्बी पकाते मिले, जो पुलिस को देखकर भाग गए. पुलिस ने मौके से 27 टीन में 405 किग्रा चर्बी, आधा दर्जन इलेक्ट्रिक कांटे, कुल्हाड़ी, रस्सी, लकड़ी के गुटके आदि बरामद किए हैं. पुलिस की यह कार्रवाई पांच घटे तक चली.

पुलिस ने एक आरोपित आरिफ पुत्र हाजी मुन्ना निवासी रुकनसराय को गिरफ्तार किया है. आरिफ से पूछताछ के बाद नगर कोतवाली में एसआई सत्यपाल सिंह ने अफसर पुत्र हाजी असगर, इश्तकार पुत्र सलाम, चाहत पुत्र जाहिद, अमजद उर्फ मम्मा पुत्रगण जाहिद, अबुबकर व सलमान पुत्रगण ताहिर, चुन्नू पुत्र कल्लू, याकूब पुत्र यासीन, हाजी दानिश पुत्र कमरूद्दीन और अब्दुल्ला पुत्र यूसुफ निवासीगण मोहल्ला रुकनसराय के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस के खौफ के चलते कसाईवाड़ा की अधिकांश दुकानें बंद रहीं.

पकड़े गए आरोपित आरिफ ने पुलिस को बताया कि मिर्जापुर स्थित एक साबुन फैक्ट्री में रोजाना 40 से 50 किग्रा चर्बी की आपूर्ति होती है. चर्बी पकाने का काम आरोपित घरों की छत पर करते थे. काली नदी में पशुओं के अवशेष और गंदगी बहाई जा रही थी. वहीं, शनिवार की देर शाम एएसपी अनुकृति शर्मा ने मिर्जापुर स्थित साबुन गोदाम पर टीम के साथ छापेमारी की. चर्चा है कि भारी मात्रा में मौके से पशुओं की चर्बी और अवैध सामग्री बरामद हुई है.



ये भी पढ़ेंः Akhilesh Yadav बोले, प्रदेश में कानून व्यवस्था बद से बदतर, सरकार सुरक्षा में विफल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.