बुलंदशहर: पहासू थाना क्षेत्र के गांव में एक व्यक्ति ने पत्नी को तीन तलाक देकर मायके में छोड़ दिया. आरोपी युवक अलीगढ़ जिले के छर्रा थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पीड़िता का कसूर बस इतना है कि उसके बेटा पैदा नहीं हो रहा था. एसपी ग्रामीण ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दिए गए हैं.
बंद नहीं हो रहे तीन तलाक के मामले
- अलीगढ़ जिले के छर्रा थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति की शादी 10 साल पहले बुलंदशहर जिले के पहासू थाना क्षेत्र के नगला सारंगपुर में हुई थी.
- शादी के बाद उस व्यक्ति की पत्नी आयशा को दो बेटियां पैदा हुईं.
- बेटा न होने पर आयशा के पति ने उसे तीन तलाक देकर मायके में छोड़ दिया.
- पीड़िता के भाई कमरुद्दीन ने इसकी शिकायत पुलिस से की है.
- पुलिस ने पहले मामले में रिपोर्ट दर्ज करने में आनाकानी की.
- मामला मीडिया के संज्ञान में आने के बाद रिपोर्ट दर्ज की.
पति और ससुराल वाले बेटियां पैदा होने की वजह से मुझे कोसा करते थे. बुधवार को मेरे पति ने हमेशा की तरह मेरे साथ मारपीट की और तीन बार तलाक कह कर मायके में छोड़ दिया. मुझे काफी समय से प्रताड़ित किया जा रहा था.
-आयशा, पीड़िता
पति ने उसे यहां पर छोड़ दिया है. कार्रवाई के लिए जब हम थाने गए तो वहां भी कोई सुनवाई नहीं हुई. बहन न्याय के लिए पुलिस थानों के चक्कर काट रही है.
कमरुद्दीन, पीड़िता का भाई
तीन तलाक का मामला संज्ञान में आया है. मामले में संबंधित थाने पर एफआईआर दर्ज कर जांच के आदेश दे दिए गए हैं.
-मनीष मिश्रा, एसपी ग्रामीण