ETV Bharat / state

बुलंदशहर : पुलिस ने फरार गोतस्करों के घर किए कुर्क

बुलंदशहर के खुर्जा में तीन गोतस्करों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. गोकशी समेत करीब 48 मुकदमों में वांछित चल रहे गो तस्कर हाजी आरिफ समेत तीन लोगों के घर की पुलिस ने कुर्की की है. कई महीने पहले ही इन आरोपियों के यहां पहले नोटिस चस्पा किये गए थे.

author img

By

Published : Apr 26, 2019, 9:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

नोटिस चस्पा करने के बाद भी नहीं किया सरेंडर

बुलंदशहर : खुर्जा थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने 48 मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात गो तस्कर हाजी आरिफ पहलवान सहित 3 गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. थाना खुर्जा देहात क्षेत्र अंतर्गत इस्लामाबाद में 17 नवंबर 2018 को आरिफ पहलवान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गोकशी की थी.

नोटिस चस्पा करने के बाद भी नहीं किया सरेंडर

क्या है मामला?

  • नवंबर 2018 में की थी गोकशी.
  • आरिफ के साथ तीन अन्य भी थे शामिल.
  • इस मामले में थाना खुर्जा देहात पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
  • मामले में अभियुक्त आरिफ पहलवान सहित उसके दो भाई कासिम और रिजवान फरार चल रहे थे.
  • इनकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
  • अभियुक्त के भाइयों के खिलाफ पूर्व में धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की गई थी.
  • इसके बावजूद भी आरिफ और उसके भाई कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो सके.
  • इसके बाद शुक्रवार को न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरिफ के भाई कासिम और रिजवान के खिलाफ धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई की है.

कौन है आरिफ पहलवान?

  • आरिफ पहलवान और उसके भाई कासिम व रिजवान शातिर किस्म के गो तस्कर अपराधी हैं.
  • आरिफ के खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी आदि के 48 अभियोग दर्ज हैं.
  • कासिम के विरुद्ध भी हत्या, लूट और रंगदारी के 23 अभियोग दर्ज हैं.
  • रिजवान के विरुद्ध भी कई अभियोग पंजिकृत हैं.
  • हाजी आरिफ कई बार गोतस्करी और गोकशी के मामलों में जेल जा चुका है.
  • पूर्व में उसे कई पुलिस के अफसरों का संरक्षण भी प्राप्त था.

क्या हुई कार्रवाई?

  • कुख्यात आरिफ और उसके दो भाइयों के आलीशान घर की कुर्की कर दी गई है.
  • शुक्रवार सुबह से ही इसे लेकर पुलिस सक्रिय थी.
  • फिलहाल पुलिस ने ख्यात भगोड़े अपराधियों के घर की चल संपत्ति कुर्क कर ली है.
  • पिछले कुछ माह पूर्व गो तस्कर हाजी के घर पर मुनादी के बाद नोटिस चस्पा किए गए थे.
  • डुगडुगी भी बजाई गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी कुख्यात ने सरेंडर करना मुनासिब नहीं समझा.
  • फिलहाल पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है.

पूर्व में न्यायालय के आदेश के बाद धारा 82 की कार्रवाई की गई थी और अब धारा 83 की कार्रवाई की गई है. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के साथ मौजूद थे. फरार अपराधियों के घर की कुर्की के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई है.
- गोपाल सिंह, सीओ खुर्जा

बुलंदशहर : खुर्जा थाना क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन ने 48 मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात गो तस्कर हाजी आरिफ पहलवान सहित 3 गोतस्करों के खिलाफ कार्रवाई की है. थाना खुर्जा देहात क्षेत्र अंतर्गत इस्लामाबाद में 17 नवंबर 2018 को आरिफ पहलवान ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर गोकशी की थी.

नोटिस चस्पा करने के बाद भी नहीं किया सरेंडर

क्या है मामला?

  • नवंबर 2018 में की थी गोकशी.
  • आरिफ के साथ तीन अन्य भी थे शामिल.
  • इस मामले में थाना खुर्जा देहात पर मुकदमा दर्ज किया गया था.
  • मामले में अभियुक्त आरिफ पहलवान सहित उसके दो भाई कासिम और रिजवान फरार चल रहे थे.
  • इनकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था.
  • अभियुक्त के भाइयों के खिलाफ पूर्व में धारा 82 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की गई थी.
  • इसके बावजूद भी आरिफ और उसके भाई कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत नहीं हो सके.
  • इसके बाद शुक्रवार को न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने आरिफ के भाई कासिम और रिजवान के खिलाफ धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई की है.

कौन है आरिफ पहलवान?

  • आरिफ पहलवान और उसके भाई कासिम व रिजवान शातिर किस्म के गो तस्कर अपराधी हैं.
  • आरिफ के खिलाफ हत्या, लूट और रंगदारी आदि के 48 अभियोग दर्ज हैं.
  • कासिम के विरुद्ध भी हत्या, लूट और रंगदारी के 23 अभियोग दर्ज हैं.
  • रिजवान के विरुद्ध भी कई अभियोग पंजिकृत हैं.
  • हाजी आरिफ कई बार गोतस्करी और गोकशी के मामलों में जेल जा चुका है.
  • पूर्व में उसे कई पुलिस के अफसरों का संरक्षण भी प्राप्त था.

क्या हुई कार्रवाई?

  • कुख्यात आरिफ और उसके दो भाइयों के आलीशान घर की कुर्की कर दी गई है.
  • शुक्रवार सुबह से ही इसे लेकर पुलिस सक्रिय थी.
  • फिलहाल पुलिस ने ख्यात भगोड़े अपराधियों के घर की चल संपत्ति कुर्क कर ली है.
  • पिछले कुछ माह पूर्व गो तस्कर हाजी के घर पर मुनादी के बाद नोटिस चस्पा किए गए थे.
  • डुगडुगी भी बजाई गई थी, लेकिन उसके बावजूद भी कुख्यात ने सरेंडर करना मुनासिब नहीं समझा.
  • फिलहाल पुलिस इनकी तलाश में जुटी हुई है.

पूर्व में न्यायालय के आदेश के बाद धारा 82 की कार्रवाई की गई थी और अब धारा 83 की कार्रवाई की गई है. इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के साथ मौजूद थे. फरार अपराधियों के घर की कुर्की के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई है.
- गोपाल सिंह, सीओ खुर्जा

Intro:खबर यूपी के बुलंदशहर से हैं बुलंदशहर के खुर्जा में गोकशी समेत करीब 48 मुकदमों में वांछित चल रहे गौ तस्कर हाजी आरिफ समेत तीन गौतशकरों के घर की पुलिस ने आज सी आर पी सी की धारा 83 के तहत कुर्की की है, हाजी आरिफ के साथ समेत कुल 3 गौ तस्करों के खिलाफ आज कार्रवाई की गई है।काबिलेगौर है कि कई माह पहले इन आरोपियों के यहां पहले नोटिस चस्पा किये गए थे।

नोट...कृपया सम्बन्धित खबर एफटीपी से प्रेषित है।

kurki25-04-19

spelling से प्रेषित।





Body:आज बुलंदशहर के खुर्जा में पुलिस और प्रशासन ने 48 मामलों में वांछित चल रहे कुख्यात गौ तस्कर हारी आरिफ पहलवान सहित 3 गौ तस्करों के विरुद्ध कुर्की की कार्यवाही की है ,हम आपको बता दे कि थाना खुर्जा देहात क्षेत्र अंतर्गत इस्लामाबाद में 17 नवंबर 2018 को आरिफ पहलवान पुत्र यामीन निवासी मोहल्ला शेख पैन कस्बा व थाना खुर्जा नगर द्वारा अपने सहअभियुक्तों के साथ मिलकर गोकशी की घटना कारित की गई थी, जिस के संबंध में थाना खुर्जा देहात पर मुकदमा अपराध संख्या 318/ 18 धारा तीन/5क/8 गोवध निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया था ,इस अभियोग में अभियुक्त आरिफ पहलवान सहित उसके दो भाई कासिम और रिजवान फरार चल रहे थे, जिनकी गिरफ्तारी के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा ₹25000 का पुरस्कार घोषित किया गया था, अभियुक्त के भाइयों के विरुद्ध धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही भी पूर्व में की गई थी परंतु इसके बावजूद भी आरिफ और उसके भाई कोर्ट ले समक्ष प्रस्तुत नहीं हो सके जिसके बाद आज न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस द्वारा उसके भाई कासिम और रिजवान के विरुद्ध धारा 83 सीआरपीसी के तहत कुर्की की कार्रवाई की गई है, हम आपको बता दें कि अभियुक्त आरिफ पहलवान उसके कासिम भाई व रिजवान शातिर किस्म के गौ तस्कर अपराधी हैं और आरिफ के विरुद्ध हत्या लूट रंगदारी आदि के 48 अभियोग कासिम के विरुद्ध हत्या लूट रंगदारी के 23 अभियोग रिजवान के विरुद्ध भी अभियोग पंजिकृत हैं। काबिले गौर है कि बुलंदशहर के चर्चित गौ तस्कर हाजी आरिफ के चर्च शहर के हर किसी के जुबां पर रहते हैं ,जो कई बार गौ तस्करी और गोकशी के मामलों में जेल जा चुका है, तो वही उसे पूर्व में कई पुलिस के अफसरों का संरक्षण भी इन आरोपियों को प्राप्त बताया जाता है। हम आपको बता दें कि कुख्यात आरिफ पहलवान और उसके दो भाइयों के आलीशान घर की कुर्की के लिए सुबह से ही पुलिस की सक्रियता देखी जा सकती थी फिलहाल पुलिस ने ख्यात भगोड़े अपराधियों के घर की चल संपत्ति कुर्क कर ली है काबिले गौर है कि पिछले कुछ माह पूर्व गौ तस्कर हा जी के घर पर मुनादी के बाद नोटिस चस्पा किए गए थे डुगडुगी भी बजाई गई थी लेकिन उसके बावजूद भी कुख्यात ने सरेंडर करना मुनासिब नहीं समझा था फिलहाल इन की मुसीबत बढ़ गई हैं तो वहीं पुलिस इन की तलाश में जुटी हुई है इस बारे में खुद झांसी हो गोपाल सिंह ने बताया कि पूर्व में न्यायालय के आदेश के बाद 82 की कार्रवाई की गई थी और अब 83 की कार्यवाही की गई है इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पुलिस के साथ मौजूद थे और फरार अपराधियों के घर की कुर्की के दौरान फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी भी कराई गई।
बाइट...गोपाल सिंह,सीओ खुर्जा ।


Conclusion:
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.