बुलंदशहर: जिले में कोरोना संक्रमितों के पाए जाने के बाद जो इलाके पहले हॉटस्पॉट चिन्हित किए गए थे, अब उन्हें रेड जोन में तब्दील किया जा चुका है. सरकारी सिस्टम पूरी तरह से यहां एक्टिव मोड में है. बुलन्दशहर में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या अब तक 16 हो चुकी है.
बुलन्दशहर में पुलिस और प्रशासन लगातार एक्टिव मोड में है. वहीं जो इलाके अब तक हॉटस्पॉट्स के तौर पर चिन्हित किए गए थे अब उन्हें रेड जोन में तब्दील कर दिया गया है. आवश्यक सामग्री की उपलब्धता के लिए सभी को कुछ नंबर उपलब्ध कराए गए हैं. अगर किसी को कोई खाद्य सामग्री या अन्य आवश्यक सामान की जरूरत हो तो प्रशासन उसमें पूरा सहयोग कर रहा है. फिलहाल किसी भी व्यक्ति को अब घर से बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है.
रेड जोन एरिया में दुकानें बंद
राशन की दुकान, बैंक और मेडिकल स्टोर रेड जोन एरिया में यह सभी पूरी तरह से बंद हैं. लाउडस्पीकर के जरिए लगातार चेतावनी दी जा रही है, यदि कोई भी अपने घरों से बाहर निकलेगा और नियमों को तोड़ेगा तो ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआरदर्ज कर उचित कठोर कदम उठाए जा सकते हैं.
आवश्यक सामानों के लिए मुहैया कराए गए नंबर
जिला प्रशासन की तरफ से स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं और दूध या दवाई के लिए अगर किसी को कोई आवश्यकता है तो इस बारे में उन्हें आवश्यक नंबर मुहैया कराए गए हैं, उन पर वह संपर्क कर सकते हैं. लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए जिले के सभी चिन्हित रेड जोन, जिनमें नगर क्षेत्र का मोहल्ला रुकन सराय, मोहल्ला ईंटा रोड़ी ,मोहल्ला मदरसा खैराती, मोहल्ला साठा समेत शहर का संस्कार हॉस्पिटल शामिल हैं, जबकि गांव वीरखेड़ा कस्बा जहांगीराबाद शिकारपुर का मंडी मोहल्ला और बुगरासी का मोहल्ला कंकरवाला को रेड जोन घोषित किया गया है.
अब तक आ चुके हैं 16 मामले
बुलंदशहर जिले में अब तक 16 मामले कोरोनावायरस के आ चुके हैं जिनमें से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है. जिला प्रशासन के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अब यदि 14 दिन तक कोई मरीज इन इलाकों में नहीं मिलेगा तो ये ऑरेंज जोन में तब्दील हो जाएंगे और यदि 28 दिन तक लगातार कोई भी मरीज नहीं मिले तो जिला ग्रीन जोन में बदल जाएगा.
ये भी पढ़ें-बुलंदशहरः कहासुनी में युवक को मारी गोली, हालत गम्भीर