बुलंदशहर: खानपुर थाना क्षेत्र में लगातार हो रही गोकशी की घटना को लेकर हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश है. इसको लेकर हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन भी किया. गोकशी की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह लोगों को शांत कराया. बता दें कि खानपुर थाना क्षेत्र में एक सप्ताह के अंदर दूसरी बार गोकशी की घटना घटी है. वहीं हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस पर आरोपियों से मिलीभगत का आरोप लगाया.
दरअसल, पूरा मामला खानपुर थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव का है, जहां देर रात गोकशी की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर मौके पर ग्रामीण और हिंदू संगठनों के लोग पहुंच गए. लोगों में इसको लेकर काफी उबाल देखने को मिला. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरफ मामले को शांत कराया. मौके पर भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
सीओ सिटी अतुल श्रीवास्तव भी मौके पर घटनास्थल पहुंचे. उन्होंने आरोपियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर लोगों का शांत कराया. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सारी गोकशी की घटनाएं पुलिस की मिलीभगत से हो रही हैं. यदि पुलिस सतर्कता बरते तो गोकशी की घटनाएं रुक सकती हैं. हालांकि पुलिस ने पूर्व में हुई गोकशी की घटना में तीन आरोपियों को जेल भेजा है, जबकि दो आरोपी अभी भी फरार हैं.