बुलंदशहर: जनपद में देश विरोधी नारों पर हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भड़क गए. कार्यकर्ताओं ने नगर के काला आम चौराहे पर पूर्व विधायक दिल्ली आसिफ खान और राफे खान निवासी बबराला थाना नर्सेना का पुतला दहन किया. इसके साथ ही राष्ट्र द्रोहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की (Hindu Jagran Manch raised slogans in Bulandshahr) मांग की.
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी को ज्ञापन सौंपा. इसके बाद उन्होंने आसिफ खान पूर्व विधायक दिल्ली और राफे खान की गिरफ्तारी की मांग की. वहीं, हिंदू जागरण मंच के जिला अध्यक्ष रविंद्र शर्मा ने बताया कि दोनों लोगों द्वारा दिल्ली पुलिस को भद्दी-भद्दी गालियां और अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए देशद्रोही नारेबाजी की गई, जिसके चलते समस्त जनपद वासियों में भारी आक्रोश है. इसकी हिंदू जागरण मंच पूर्ण रूप से निंदा करता है. दोनों लोगों की गिरफ्तारी की मांग की गई है. इसके साथ ही पुलिस प्रशासन द्वारा कार्रवाई न किए जाने पर धरना प्रदर्शन (Hindu Jagran Manch protest in Bulandshahr) की भी चेतावनी दी गई है.
पढ़ें- पूर्व विधायक हाजी अलीम के हत्यारोपी बेटों के घर की कुर्की