बुलंदशहर: मुरादाबाद देहात के विधायक के गनर सिपाही मनीत प्रताप सिंह की मौत के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. मृतक के भाई ने कहा कि मनीत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है. वहीं शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद गनर का शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया.
बता दें कि बुलंदशहर कोतवाली देहात के गांव रसूलपुर रिठौरी निवासी मनीत प्रताप सिंह 2019 बैच का सिपाही था. वर्तमान में उसकी तैनाती मुरादाबाद देहात विधानसभा से समाजवादी पार्टी के विधायक हाजी इकराम कुरैशी के गनर के रूप में लगी हुई थी. पुलिस ने बताया कि बुधवार देर रात करीब दो बजे सिपाही मनीत प्रताप ने अपने कमरे में रखी गन से खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सिपाही किसी रिलेशनशिप में था. कुछ परेशानी होने के चलते सिपाही तनाव में चल रहा था. प्रथम दृष्ट्या पुलिस इस मौत को आत्महत्या मान कर चल रही है. वहीं मृतक मनीत के भाई विनीत का कहना है कि मनीत ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या की गई है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में विधायक के गनर की गोली लगने से मौत, कमरे में मिला शव
भाई का आरोप है कि प्रेमिका ने किसी के साथ मिलकर उसके भाई की हत्या करवाई है. गौरतलब है कि मनीत की फेसबुक के माध्यम से लड़की से दोस्ती हुई थी. दोनों में बातचीत होती रही और फिर दोनों रिलेशनशिप में आ गए. इसी बीच लड़की मनीत पर शादी का दबाव बनाने लगी, लेकिन दोनों के परिजन इसके खिलाफ थे.
वहीं लड़की के लगातार दबाव बनाने से परेशान मनीत ने सरकारी कार्बाइन से खुद को गोली मार ली. मृतक सिपाही के भाई का कहना है कि इस बारे में वह पुलिस से लिखित में शिकायत करेंगे.