बुलंदशहर: जिले में 71 स्थानों पर मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का आयोजन करते हुए लोगों के स्वास्थ्य की निःशुल्क जांच करते हुए स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है. इस दौरान गिरधारी नगर भूड अर्बन स्वास्थ्य केन्द्र पर लगाए गए मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला का डीएम रविन्द्र कुमार ने निरीक्षण किया. डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों से दी जा रही सेवाओं के संबंध में आवश्यक जानकारी हासिल की.
आरोग्य मेले में निशुल्क जांच
आरोग्य मेला में स्वास्थ्य विभाग ने आंखों की जांच, टीबी की जांच, टाइफाइड, मलेरिया, खून की जांच, शुगर, बीपी, गोल्डन कार्ड, एंटीजन टेस्ट, गर्भवती माताओं के स्वास्थ्य की जांच सहित अन्य जांच को निशुल्क करते हुए लोगों को उपचार दिया जा रहा है. आरोग्य मेला में आए लोगों से भी स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में डीएम ने जानकारी लेते हुए कहा कि स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के लिए चिकित्सकों से टेस्ट कराकर उपचार लेते हुए आरोग्य मेले का लाभ लें.
बनाए गए गोल्डन कार्ड
जन आरोग्य के मेले में आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाए गए, जिसमें सभी तरह की चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला में चिकित्सकों ने गोल्डन कार्ड के माध्यम से मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी. आरोग्य मेला में उपस्थित चिकित्सकों से भी मेला में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के उपरान्त दिए गए उपचार के संबंध में भी आवश्यक जानकारी हासिल की.
डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री जन आरोग्य मेला के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार कराए जाए, जिससे अधिक से अधिक लोग मेले में आकर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें. इस अवसर पर सीएमओ डाॅ. भवतोष शंखधर सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे.