बुलंदशहर: जिले में नगर पालिका के द्वारा नगर क्षेत्र के चार अलग-अलग क्षेत्रों में आधुनिक तकनीक पर आधारित 4 पार्कों के सौंदर्यीकरण करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है. कुल 1 करोड़ 72 लाख रुपये की राशि का प्रस्ताव पालिका के द्वारा स्वीकृति के लिए भेजा गया है.
5 पार्कों का चल रहा है सौंदर्यीकरण का काम
वर्तमान में भी 5 पार्कों के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है. अब 4 और पार्कों के लिए शासन को प्रस्ताव भेजे गए हैं. पिछले कुछ समय पहले ही बुलंदशहर में अधिशासी अधिकारी के तौर पर निहालचंद यहां तैनाती पाए हैं और तभी से लगातार नगर क्षेत्र में सौंदर्यीकरण पर भी अब नगरपालिका ध्यान दे रही है.
1 करोड़ 72 लाख रुपये का भेजा गया प्रस्ताव
जिन 4 पार्कों के लिए नगरपालिका ने उनकी दिशा दशा बदलने की ठानी है, उनमें नगर के रामा एनक्लेव वार्ड 2 का पार्क है, जिसके लिए करीब 56 लाख 33 हजार की राशि, जबकि आनंद विहार वार्ड 6 के पार्क के लिए 36 लाख 27 हजार रुपये, आवास विकास प्रथम वार्ड 11 के पार्क के लिए 35 लाख 11 हजार , यमुनापुरम वार्ड 3 के लिए 43 लाख 29 हजार की धनराशि समेत कुल 1 करोड़ 72 लाख रुपये का प्रस्ताव बनाकर शासन को स्वीकृती हेतु भेजा गया है.
इसे भी पढ़ें :- गंगा की अविरलता कॉन्सेप्ट पर तैयार किया जा रहा है दीनदयाल मेमोरियल, पीएम करेंगे लोकार्पण