बुलंदशहर: जिले के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के चंदेरु स्थित एनएच-91 पर एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को रौंद दिया. बाइक पर दो बच्चों समेत चार लोग सवार थे. इस हादसे में चारो लोग घायल हो गए. आनन-फानन में पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती काराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव अहमनपुर निवासी संजय नाम का युवक अपनी साली व दो बच्चियों के साथ बाइक से दिल्ली जा रहा था. इसी दौरान सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र में एक कैंटर जुड़े ट्रैक्टर ने बाइक को रौंद डाला.
बाइक सवार चार लोग इस हादसे में घायल हो गए. स्थानीय लोगों के मदद से पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने सभी घायलों को हायर मेडिकल सेंटर के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें: बुलंदशहर पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, वृद्ध का खोया हुआ लौटाया 3 लाख रुपये