बुलंदशहर: कोतवाली देहात मंडी चौकी पुलिस और सपोर्ट टीम ने रविवार को चार वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 25 दोपहिया वाहन, डुप्लीकेट कागज, आरसी और तीन तमंचे बारमद हुए हैं.
Olx पर चोरी की बाइकें बेचने वाले गिरोह का का भंडाफोड़ हुआ है. मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए चोरी की बाइक की ऑनलाइन डील करने वाले गिरोह के चार लोग पकड़े गए. पकड़े गए आरोपियों से अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए 25 दोपहिया वाहन भी बरामद हुए. यह गिरोह नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की बाइकों का हुलिया, चेचिस और रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर olx पर लगाते थे. वाहन चोर गिरोह के बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, स्कैनर, लेमिनेशन मशीन, आधार कार्ड, टूलकिट और आरसी आदि बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें: पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी पर FIR, योगी सरकार पर दिया था ये विवादित बयान
रिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने बताया कि स्वाट टीम और रिपोर्टिंग चौकी मंडी थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर अंतर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर बदमाशों को चोरी की 21 बाइकों, 2 बुलेट और एक स्कूटी (कुल 24 वाहन) एवं वाहनों के फर्जी दस्तावेज तैयार करने के उपकरण आदि सहित पकड़ा गया है.